शिक्षा विभाग ने जारी किया खेलकूद प्रतियोगिता का शेड्यूल

Sports

खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खेल विभाग ने स्टेडियम देने से किया मना, आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति में शिक्षा विभाग

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शिक्षा विभाग ने स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए खेल विभाग के अधिकारियों से अनुमति मांगी। मगर खेल विभाग के अधिकारियों ने खेल स्टेडियम में आयोजन को लेकर इंकार कर दिया है। ऐसे में खेल कूद प्रतियोगिता कहां आयोजित करवाए। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी असमंजस की स्थिति में है। क्योंकि हर बार खंड व जिला स्तर स्तरीय प्रतियोगिता शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित की जाती है।

राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता के लिए दो खेलों की मिली मेजबानी

शिक्षा विभाग ने खेल कलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें सरसा जिले को वालीबाल व हाकी प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। सरसा में वालीबाल व हाकी के मुकाबले 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होंगे। सरसा में वालीबाल के अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग में लड़कों व लड़कियों के आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। जबकि हाकी के अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग में लड़कियों के मुकाबले आयोजित होंगे।

एक सितंबर से 3 सितंबर तक होंगे ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता

शिक्षा विभाग ने स्कूली खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए एक सितंबर से 3 सितंबर का समय दिया है। इसके बाद 8 सितंबर से 10 सितंबर तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में तीरदांजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केबाल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, फु टबाल, हैंडबाल, हाकी, जूडो, तैराकी, टेबल टेनिस, वालीबाल, कुश्ती, कबड्डी, शतरंज, क्रिकेट, कराटे, खो-खो, नेटबाल, सोफ्टबाल, योगा व अन्य खेलों के मुकाबले होंगे।

शिक्षा विभाग ने स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। सरसा में खंड स्तरीय व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन करवाने के लिए खेल विभाग के अधिकारियों से शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम की अनुमति मांगी गई है। मगर विभाग के अधिकारियों ने स्टेडियम देने से मना कर दिया है। अब ऐसे में प्रतियोगिता कहां आयोजित करवाए जाए।
– हरबंस सिंह, खेल इंचाजज्, शिक्षा विभाग, सरसा।