बुनियाद कार्यक्रम: दो चरणों में होगी लेवल-2 की परीक्षा

Dehradun News
सांकेतिक फोटो
  • सरसा सहित 11 जिलों में आज तो बाकी में कल होगा परीक्षा का आयोजन

  • सरसा में 2 परीक्षा केन्द्रों पर 1473 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) शिक्षा विभाग ने बुनियाद कार्यक्रम के तहत आयोजित लेवल वन की परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही जिलास्तर पर हो रही लेवल-2 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। लेवल-2 की परीक्षा राज्य में दो चरणों में हो रही है। अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सरसा, फतेहाबाद, कैथल, करनाल, हिसार, जींद व पानीपत में आज 24 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जबकि सोनीपत, रोहतक, भिवानी, झज्जर, चरखीदादरी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, नुंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद व पलवल जिला में परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित होगी।

परीक्षा को लेकर राज्यभर में 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। बात अगर सरसा जिला की करें तो जिले में दो परीक्षा केन्द्रों पर 1473 परीक्षार्थी लेवल-2 की परीक्षा देंगे। लेवल-2 की परीक्षा को लेकर सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला विज्ञान विशेषज्ञ व जिला गणित विशेषज्ञ को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि संबंधित विद्यालय मुखिया को इस परीक्षा के लिए अधीक्षक के तौर पर ड्यूटी लगाई गई है।

जीएमएसएसएस व जीजीएसएसएस को बनाया गया है परीक्षा केन्द्र

बुनियाद कार्यक्रम की लेवल-2 की परीक्षा में जिलास्तर पर केन्द्रवार संख्या अनुसार वैंडर द्वारा प्रश्र-पत्रों के पैकेट 22 व 23 अगस्त को पहुंचा दिए गए है। वहीं जिला मुख्यालयों से संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्र पहुंचाने की जिम्मेवारी बुनियाद के नोडल बनाए गए डीएसएस व डीएमएस की है। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनाज मंडी सरसा में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर 906 व शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर 567 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बता दें कि 27 जुलाई को बुनियाद कार्यक्रम के तहत लेवल वन की परीक्षा ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई थी। जिसमें सरसा जिला से 9वीं कक्षा के करीब 3500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-2 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी राज्यस्तर पर लेवल-3 की परीक्षा देंगे।

  • परीक्षा के लिए दिशा-निदेर्श:
  • परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों अनुसार किया जाए।
  • प्रत्येक कक्षा कक्ष में लगभग 30 से 40 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
  • विद्यार्थी अपने साथ लेवल-वन की परीक्षा का एडमिट कार्ड, अगर है तो साथ लेकर आएंगे। अन्यथा आधार कार्ड लेकर आएंगे।
  • विद्यार्थी अपने साथ कार्ड बोर्ड, पैन, पैंसिल, रबड़ आदि साथ लेकर आएंगे।
  • विद्यार्थी परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पहले अपना स्थान ग्रहण करेंगे तथा परीक्षा आरंभ होने के 30 मिनट बाद किसी विद्यार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा का समय प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे का होगा।

डीईओ व बीईओ करेंगे परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार व जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहुजा ने बताया कि संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विकल्प संस्थान की ओर से आर्ब्जवर लगाए गए है जोकि परीक्षा केन्द्र पर नोडल अधिकारी व विद्यालय मुखिया के समन्वय से परीक्षा के सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे तथा परीक्षा उपरांत भरी हुई ओएमआर शीट व अटेंडेंस शीट का पैकेट साथ लेकर जाएंगे। विद्यालय मुखिया इन आर्ब्जवर से पावती प्राप्त करेंगे कि वे अपने साथ उक्त सामग्री ले जा रहे हैं।

जिले में आज दो परीक्षा केन्द्रों पर बुनियाद कार्यक्रम के तहत लेवल-2 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लेवल वन की परीक्षा पास करने वाले 1473 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
– संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।