हमसे जुड़े

Follow us

14.9 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More

    IHGF Delhi Fair: इंडिया एक्सपो में आयोजित दिल्ली मेले में उत्तम उत्पाद के खरीदारों के लिए असीमित अवसर: डॉ राकेश कुमार 

    Noida News
    Noida News:

    दिल्ली मेला भारत के बेहतरीन हस्तशिल्प, कला को प्राप्त करने भव्य मंच: दिलीप बैद | Noida News

    • इंडिया एक्सपो सेंटर ग्रेटर नोएडा में 58 वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम – 2024, में 16 अक्टूबर से  दिखेगा, नई जनरेशन का हुनर
    •  ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित इस मेले  में होगा देश के हस्तशिल्प और कला का उत्तम प्रदर्शन | Noida News
    • ये है 58 वें दिल्ली मेले की खासियत  3000  प्रदर्शक; 15 से  अधिक  प्रसिद्ध शिल्पकार और 20 से अधिक  सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले पुरस्कार; 10 से अधिक सेमिनार; 5 अधिक  रैंप शो सीक्वन्स

    ग्रेटर नोएडा/दिल्ली (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड  मार्ट में  हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच)  के जरिए   58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला 16 से 20 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। 16 बड़े हॉल में 3000 से अधिक  प्रदर्शकों के लिए उत्तम  व्यवस्था  है, इनमें से 14, अहम डिस्प्ले सेगमेंट को समर्पित हैं, जिसमें हाउस वेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, गिफ्ट एवं डेकोर, लैंप एवं लाइटिंग, क्रिसमस एवं फेस्टिव डेकोर, फैशन जूलरी एवं एसेसरीज, स्पा एवं वेलनेस प्रोडक्ट, कॉरपोरेट एवं रग्स, बाथरूम एक्सेसरीज, गार्डेन एक्सेसरीज, एजुकेशनल टॉयज और गेम्स, हस्तनिर्मित कागज उत्पाद और स्टेशनरी, तथा चमड़े के बैग शामिल हैं। Noida News

    यहां आने वालों आगंतुक, हॉल में प्रदर्शक बूथों के अलावा इंडिया एक्सपो सेंटर की विभिन्न मंजिलों पर स्थित प्रमुख निर्यातकों के 900 मार्ट ,स्थायी शो रूम में भी जा सकेंगे। यह जानकारी इंडिया एक्सपो सेंटर  एन्ड मार्ट में आयोजित  प्रेस वार्ता के दौरान,ईपीसीएच के महानिदेशक की भूमिका में चीफ मेंटर और आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अध्यक्ष  दिलीप बैद,गिरीश कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना,उपाध्यक्ष  सागर मेहता,कार्यकारी निदेशक आर.के. वर्मा ने संयुक्त रूप से दी।

    दिल्ली मेला भारत के बेहतरीन हस्तशिल्प को प्राप्त करने  का अनूठा अवसर: दिलीप बैद | Noida News

    हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अध्यक्ष  दिलीप बैद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  “दुनिया के सबसे बड़े सोर्सिंग आयोजनों में से एक, आईएचजीएफ दिल्ली मेला आयातकों, खरीदारों और खुदरा विक्रेताओं को भारत के बेहतरीन हस्तशिल्प को प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर है।

    इसकी अंतरराष्ट्रीय पहुंच, उद्यमियों, निर्यातकों और कारीगरों को जोड़ने की क्षमता के साथ मिलकर, भारतीय उत्पादों की विशेषता, गुणवत्ता, डिजाइन और मार्केटिंग क्षमता विदेशी खरीदारों में इनके प्रति विश्वास बढ़ाती है। प्रदर्शनों में विशिष्ट, अनूठी वस्तुएं हैं जो शिल्प कौशल, परंपरा और नवीनता का सार प्रस्तुत करती हैं। इस अद्वितीय मंच के माध्यम से हस्तशिल्प और कला के ऐसे खजाने उपलब्ध कराए गए हैं जो देश की समृद्ध विरासत को दर्शाने के साथ ही विश्व स्तर पर समकालीन हैं।”

    दिल्ली मेले में उत्तम उत्पाद के  खरीदारों के लिए असीमित अवसर:डॉ राकेश कुमार

    ईपीसीएच के महानिदेशक की भूमिका में चीफ मेंटर और आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा, “भारतीय उत्पादों की बढ़ती वैश्विक मांग यह सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है कि भारतीय शिल्प कौशल दुनिया भर के घरों में अपनी जगह बना सके। होम डेकोर, लाइफस्टाइल, फैशन, फर्निशिंग और फर्नीचर के क्षेत्र में, आईएचजीएफ दिल्ली मेला एक गतिशील मंच के रूप में विकसित हुआ है, जो नए उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से परिचित कराता है, जबकि खरीदारों को उभरते आपूर्तिकर्ताओं से नए उत्पादों और विचारों की खोज करने की सुविधा देता है। Noida News

    कुशल कार्यबल और प्रचुर कच्चे माल द्वारा समर्थित भारत का हस्तशिल्प क्षेत्र निर्यातकों को इनोवेश और कस्टमाइजेशन की स्वतंत्रता प्रदान करता है। ईपीसीएच द्वारा समर्पित और समर्थित  डिजाइन, पूर्वानुमान और बाजार विश्लेषण  प्रदर्शकों को बोल्ड और विशिष्ट उत्पादों को प्रदान करने का अवसर और शक्ति देते हैं, जिससे खरीदारों के लिए असीमित अवसर   हैं।” “आईएचजीएफ दिल्ली मेला – ऑटम 2024 में बिहार के पारंपरिक और समकालीन हस्तशिल्प की समृद्ध विविधता भी प्रदर्शित होंगी। जैसे सुजनी शिल्प, एप्लिक शिल्प, मधुबनी पेंटिंग, सिक्की घास शिल्प और अन्य कारीगरी कार्य, जो राज्य के जीवंत कारीगर समुदाय की दक्षता को उजागर करेंगे। आगंतुकों को राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करने वाले जटिल डिजाइनों को देखने और सराहने का एक  सुनहरा अवसर मिलेगा।”

    ईपीसीएच के वैश्विक प्रचार प्रयासों से खरीदारों की संख्या में भारी वृद्धि होगी:गिरीश कुमार अग्रवाल | Noida News

    स्वागत समिति के अध्यक्ष  गिरीश कुमार अग्रवाल ने बताया, “प्रदर्शकों में जाने माने और पुरस्कृत शिल्पकारों ने एक थीम पर आधारित व्यवस्था की है, जो विरासत कौशल और क्षेत्रीय बारीकियों की समृद्धि को प्रमुखता से प्रदर्शित करेंगे। राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए विशिष्ट कारीगर अपनी असाधारण शिल्प कौशल का प्रदर्शन करेंगे। उनकी भागीदारी यह सुनिश्चित करती है कि यह कार्यक्रम प्रमाणिक, क्षेत्र-विशेष की कारीगर कार्यों से संपन्न है, जो उन विभिन्न सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है  ईपीसीएच के वैश्विक प्रचार -प्रयासों से हमें उम्मीद है कि खरीदारों की संख्या में भारी वृद्धि होगी।

     भारतीय हस्तशिल्प की व्यापक रेंज  पता लगाने का  अवसर:डॉ. नीरज खन्ना

    ईपीसीएच के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया, “सबसे जीवंत और विविध व्यापार प्लेटफार्मों में से एक, आईएचजीएफ दिल्ली मेला खरीदारों को विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय हस्तशिल्प की व्यापक रेंज का पता लगाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। आईएचजीएफ दिल्ली मेला भारतीय निर्यातकों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन और संवंर्धन बन चुका है, जो लगातार दुनिया भर से खरीदारों को आकर्षित कर रहा है।  हमारे प्रदर्शकों ने मौजूदा बाजार ट्रेंड और खरीदारों की प्राथमिकताओं के साथ तालमेल सुनिश्चित करते हुए उत्पाद डिजाइन और विकास में जबरदस्त प्रयास किया है।

    मेले में रैंप शो, ट्रेंड को लेकर पूर्वानुमान, शिल्प का प्रदर्शन और नॉलेज सेमिनार होंगे: सागर मेहता

    उपाध्यक्ष  सागर मेहता ने कहा, “राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) और ईपीसीएच के सहयोग से उत्पादों के एक डिस्प्ले में सस्टेनेबल डिजाइन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को प्रकट किया जाएगा। यह पहल सामग्री (या माल) में नयापन, सामुदायिक सह-उत्पादन और चक्रीय अर्थव्यवस्था सिद्धांत पर फोकस करते हुए भारतीय हस्तशिल्प को आधुनिक सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों के साथ जोड़ती है। इसके अलावा, खरीदारों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मेले में रैंप शो, ट्रेंड को लेकर पूर्वानुमान, शिल्प का प्रदर्शन और नॉलेज सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिससे भारत की असाधारण शिल्पकला की गहरी समझ विकसित होगी।”

    “विभिन्न विषयों पर होगी  सेमिनार, चर्चाएं  | Noida News

    अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुंचने के लिए रणनीतिक नजरिया, वनों की कटाई से मुक्त उत्पादों पर यूरोपीय संघ का विनियमन (ईयूडीआर); निर्यात उत्कृष्टता के लिए ईडीपीएमएस और नवीनतम ई-बीआरसी प्रणाली में महारत और अन्य डीजीएफटी सुविधा पहलों पर जागरूक करना; विजन एफडब्ल्यू 25/26: रणनीतिक होम डेकोर, टेक्सटाइल और फर्नीचर ट्रेंड; चक्रीय अर्थव्यवस्था के लिए सतत डिजाइन अभ्यास, बौद्धिक संपदा अधिकार, ट्रेडमार्क संरक्षण और ब्रांड की पहचान, मेले के दौरान आयोजित किए जाएंगे। मेले के अंत में बेस्ट डिस्प्ले के लिए 20 से अधिक  पुरस्कार भी दिए जाएंगे।”

    मेले में 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों ने कराया रजिस्ट्रेशन: आर. के. वर्मा

    कार्यकारी निदेशक आर.के. वर्मा ने कहा, “आईएचजीएफ दिल्ली मेला सहयोगात्मक उत्कृष्टता के शिखर का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारत के विविध हस्तशिल्प मैन्युफैक्चरिंग केंद्रों, समूहों और कारीगर इकाइयों की सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करता है। भारतीय हस्तशिल्प निर्यात की आधारशिला के रूप में, आईएचजीएफ ब्रांड ने वैश्विक मान्यता और सम्मान अर्जित किया है, जो दुनिया भर के खरीदारों को भारत की बेहतरीन पेशकशों से जोड़ता है। हमारे सम्मानित प्रदर्शक विविध खरीद ट्रेंड को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं, जो वॉल्यूम-आधारित और कस्टम डिजाइन के हिसाब से ऑर्डर प्रदान करने की अद्वितीय लचीलेपन से भी लैस हैं।

    उन्होंने यह भी बताया कि अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, इसराइल, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पनामा, पेरू, फिलीपींस, पुर्तगाल, रूस, सऊदी अरब, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और कई अन्य समेत 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों ने मेले में आने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है।उन्होंने  बताया कि जिन कंपनियों ,डिपार्टमेंटल स्टोर्स के प्रतिनिधियों ने मेले में आने की पुष्टि कर दी है, उनमें दुकान होम एसए, अर्जेंटीना; एच एंड एच एशिया लिमिटेड, सीटीसी होम, ऑस्ट्रेलिया; एक्सएक्सएक्स लुट्ज, ऑस्ट्रिया; फिट्ज़, ब्राजील; वूडन विला, कनाडा; सोसाइटी ऑफ लाइफस्टाइल, डेनमार्क; मैसन डू मोंडे, यलियाडेस, फ्रांस; केएचजी जीएमबीएच एंड कंपनी केजी,

    जर्मनी; निटोरी होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड, जापान; एल पुएर्टो डी लिवरपूल, मेक्सिको; एसजेजे एंटिक्स, इंक., फिलीपींस; स्क्लम होम ऐंड डेको, स्पेन; फिलीपिनियाना, स्वीडन; गोल्डन पैसिफिक कंपनी लिमिटेड, थाईलैंड; रिविएरा मैसन, नीदरलैंड; अलजाबेर गैलरी, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल, यूएई; पैसिफिक लाइफस्टाइल, टिफी रूक लिमिटेड, यूनाइटेड किंगडम; कैरोलिना चेयर ऐंड टेबल कंपनी, बेनजारा इंक., अमेरिका, समेत कई अन्य ने पहले ही पुष्टि कर दी है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने और देश के विभिन्न शिल्प समूहों में होम, लाइफ स्टाइल, टेक्सटाइल, फर्नीचर एवं फैशन जूलरी और एक्सेसरीज वस्तुओं के उत्पादन में लगे लाखों कारीगरों और शिल्पकारों के प्रतिभाशाली हाथों के जादू की ब्रांड छवि बनाने के लिए एक नोडल एजेंसी है। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आर. के. वर्मा ने बताया कि साल 2023-24 के दौरान भारत से हस्तशिल्प का कुल निर्यात 32,758 करोड़ रुपये (3,956 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का हुआ था। Noida News

    यह भी पढ़ें:– “रंगवर्धन रजत जयंती विशेष” भव्य उद्घाटन समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here