पन्ना में हीरे की खदान से मिला युवक को नायाब हीरा

Orissa caught with a smuggler diamond

पन्ना (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से एक युवक को कीमती हीरा मिला है। हीरा खदान से जैम क्वालिटी की 26़ 11 कैरेट का हीरा सुशील शुक्ला को मिला है। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि सुशील शुक्ला को नायाब हीरा कृष्णकल्याणपुर उथली खदान क्षेत्र में 21 फरवरी को मिला है और इसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से होने वाली नीलामी में इस हीरे को भी रखा जायेगा।

उन्होंने बताया कि नीलामी में हीरे की बिक्री होने पर शासन की रायल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा धारक को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि उथली हीरा खदानों में मिलने वाले बड़े हीरों में अब तक का यह चौथा बड़ा हीरा है। इसके पहले तकरीबन 60 वर्ष पूर्व सबसे बड़ा 44.33 कैरेट वजन का हीरा वर्ष 1961 में मिला था। इसके बाद एक मजदूर को 2018 में 42 कैरेट 59 सेंट वजन का नायाब हीरा मिला था। इसी तरह वर्ष 2019 में 29.46 कैरेट वजन का हीरा मिला था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here