नर्सिंग भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान हंगामा, चले लात-घूंसे

सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ बदतमीजी, कुछ युवकों ने काउंसलर अधिकारी को पीटा

  • अन्य राज्यों को मिल रहे लाभ का विरोध कर रहे थे कैडिडेटस

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में बुधवार को नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच के दौरान हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक आ गई और जमकर लात-घूंसे चले। काफी समय तक हंगामा चलता रहा और सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। नर्सिंग भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के दौरान आवेदकों की शिकायत पर नवीन जयहिंद भी पीजीआई में पहुंचे थे। सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने नवीन जयहिंद को काउसलिंग सेंटर से बाहर ही रोक लिया और अंदर जाने की परमिशन न होने का हवाला दिया।

यह भी पढ़ें:– सर्च अभियान में मिले 4 पिंजरे और 4 शिकारी पकड़े

जयहिंद ने आला अधिकारियों को ही मौके पर बुलाया तभी पीजीआई के सिक्योरिटी आॅफिर ईश्वर शर्मा वहां पहुंचे और काउंसलिंग में शामिल अधिकारियों से बातचीत करने की बात कही। जब सिक्योरिटी आॅफिसर काउंसलिंग सेंटर हाल में अंदर बात करने के लिए गए तभी वहां काउसलिंग अधिकारी अमित सिंधू के साथ तनातनी हो गई और इस दौरान सिक्योरिटी आफिसर व काउसलिंग अधिकारी में हाथापाई हो गई। बाद में नवीन जयहिंद व अन्य युवक भी बीच में घुस गए और जमकर मारपीट हुई।

चंडीगढ़ से आए अधिकारियों ने सभी को बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन इसको लेकर दोनों पक्ष गर्म हो गए। देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक आ गई। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले। मामला बढ़ता देख इस दौरान मौके पर गए युवक भी हाथापाई पर उतर आए और चंडीगढ़ कार्यालय से आए अधिकारी के साथ मारपीट की। जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी बीच-बचाव किया।

अन्य राज्यों को मिल रहे लाभ का था विरोध

उनका आरोप था कि पहली बार अन्य राज्यों को भी हरियाणा की तरह ओपन रखा गया है। हरियाणा वासियों की तरह ही दूसरे राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को 10 अंक पिता नहीं होने व परिवार में नौकरी नहीं होने पर दिए जा रहे हैं। जिसका हरियाणा के नर्सिंग उम्मीदवार विरोध कर रहे थे।

17 अप्रैल को जारी किया था विज्ञापन: बता दें कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा हरियाणा सरकार के दिशा-निदेर्शानुसार हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों को भरने के लिए 17 अप्रैल को विज्ञापन निकाला था। जिनकी लिखित एवं स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।

307 पदों पर थी भर्ती: स्टाफ नर्स के कुल 307 पद थे, जिनके लिए आवेदन किया गया। तीन गुणा उम्मीदवारों को लिखित एवं स्क्रीनिंग परीक्षा में आए अंक के आधार पर बुलाया गया। सभी को मूल दस्तावजों के साथ पीजीआईएमएस रोहतक में 12 से 16 दिसंबर तक विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को कमेटी के समक्ष बुलाया। जहां सभी दस्तावेजों को स्वयं ही सत्यापित करना होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here