तीसरा दिन: 8199 से अधिक मरीजों की हुई जांच, 98 के हुए सफल ऑपरेशन

‘याद-ए-मुर्शिद’ परम पिता शाह सतनाम जी महाराज 31वां फ्री नेत्र जांच शिविर जारी

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। अंधा न रहे कोई देश में, हो सबके हिस्से रोशनी …। जी हाँ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में पिछले 30 सालों से डेरा सच्चा सौदा में विशाल नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 12 दिसंबर से शाह सतनाम जी धाम में 31वां फ्री आई कैंप (विशाल नेत्र जांच शिविर) लगातार जारी है। कैंप के तीसरे दिन समाचार लिखे जाने तक 8199 से अधिक मरीजों की आँखों की जाँच हो चुकी थी तथा कैंप में जांच कराने के लिए नेत्र रोगियों का आना अब भी अनवरत जारी रहा।

यह भी पढ़ें:– FLAME Campaign : घर घर जले दीप, शुद्ध हुआ वातावरण, शुद्ध हुए विचार

इसके अलावा आॅपरेशन के दूसरे दिन बुधवार तक 98 मरीजों के सफेद व काला मोतिया के आॅपरेशन हो चुके हैं तथा आॅपरेशन का सिलसिला लगातार जारी है। आॅपरेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए आधुनिक आॅपरेशन थिएटरों में अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग व डॉ. दीपिका द्वारा किए जा रहे हैं। वहीं कैंप में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पूर्णत: पालन हो रहा है।

वरदान से कम नहीं कैंप : डॉ. प्रदीप शर्मा

नेत्रजांच शिविर में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे देश के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं एम्स के पूर्व प्रोफेसर तथा वर्तमान में सेंटर फॉर साइट में कार्यरत डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि वे करीब 20 साल से लगातार डेरा सच्चा सौदा में लगने वाले विशाल नेत्र जांच शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।यह कैंप जरूरतमंद नेत्र रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि उन्हें इस कैंप में आॅपरेशन कराने से जहां आर्थिक बचत होती है, साथ में उनके रहने, खाने-पीने के लिए घर जैसा प्रबंध डेरा प्रबंधन द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां सेवा करके बहुत खुशी मिलती है।

यहां के लोगों में जेनुअन सेवा भावना देखने को मिलती है, जो हमें भी बड़ा उत्साह देती है और मानवता की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करती है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की यह मुहिम लोगों के लिए तो लाभदायक है ही, साथ में इससे हमें भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।  इन कैंपों में सेवा भावना की तत्परता जो यहां देखने को मिलती है, वैसी कहीं देखने को नहीं मिलती। यह सेवा भावना हमें भी खुद को अपने लेवल पर लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां सेवा करने से जो मालिक खुशियां देता है, उसका लिख बोलकर वर्णन नहीं किया जा सकता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।