Trump Tariff Announcements: वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर प्रस्तावित 25 प्रतिशत टैरिफ को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। अब यह टैरिफ 1 अगस्त के बजाय 7 अगस्त से प्रभावी होगा। US India Tariff
ट्रंप प्रशासन ने भारत सहित कुल 92 देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसमें भारत पर 25 प्रतिशत और पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। दक्षिण एशिया में पाकिस्तान पर सबसे कम टैरिफ लागू किया गया है, जो पहले 29 प्रतिशत था। दुनियाभर में सबसे अधिक टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है, जो 41 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि इस सूची में चीन का नाम शामिल नहीं है।
डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार 2 अप्रैल को टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया और इस दौरान 90 समझौते करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, अमेरिका सिर्फ सात देशों के साथ ही समझौता कर सका। US India Tariff
”भारत का यह रुख उचित नहीं है”
बुधवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा किए गए एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “भारत लंबे समय से रूस से रक्षा उपकरणों की खरीद करता रहा है और अब चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है। ऐसे समय में जब दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति की आशा कर रही है, भारत का यह रुख उचित नहीं है।” ट्रंप ने कहा कि इसी कारण भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा, साथ ही अतिरिक्त जुर्माने का भी सामना करना पड़ेगा। भारत सरकार ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।
वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार को देश चलाना नहीं आता। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।” यह टैरिफ नीति ‘पारस्परिक टैरिफ दरों में संशोधन’ नामक कार्यकारी आदेश के तहत घोषित की गई है, जिसमें भारत को प्रमुख देश के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। US India Tariff
PhonePe Partner Program: फोनपे ने ‘ऑफलाइन पार्टनर प्रोग्राम’ किया लॉन्च, मर्चेंट इकोसिस्…