लुधियाना में वाहन चोर गिरोह का पदार्फाश, 3 गिरफ्तार

Jagraon News
पकड़े गए आरोपी पुलिस पार्टी के साथ और बरामद किए गए बाइक।

10 मोटरसाइकिल बरामद, जगराओं से चोरी कर बेचते थे, बाइक खरीददार की भी तलाश जारी

जगराओं (सच कहूँ/जसवंत राय)। स्थानीय पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 3 मेंबरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 10 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता अर्जित की है। ये लोग बाइक चुराकर लुधियाना में बेच देते थे। चोरीशुदा बाइकों को छिपाने के लिए चोरों ने सुनसान जगह प्लान की थी। बदमाश चोरी किए वाहनों को पेड़ों में छिपा देते थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने एक स्विफ्ट कार चोरी करना भी माना है। Jagraon News

थाना सदर जगराओं के एसआई अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के वाहन लुधियाना में बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने गांव सहिया से गांव चौकीमान को जाती पक्की सड़क पर नाकाबंदी की। गांव सोहिया की तरफ से दो बाइकों पर तीन युवकों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। Jagraon News

युवकों के पास चोरी के दोनों बाइक पुलिस को मिले। सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों से कुल 10 बाइक चोरी की बरामद हुईं। आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्तू निवासी गांव काउंके कलां, धर्मप्रीत सिंह उर्फ ठोलू निवासी कोठे हरी सिंह और दिलप्रीत सिंह उर्फ संजू निवासी काउके कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी पहचान के कुछ लोग लुधियाना में हैं।

उन्हीं लोगों को वह जगराओं व आस-पास के इलाकों से वाहन चुराकर बेच देते थे। सस्ते दाम होने के कारण वह लोग इनसे बाइक खरीद लेते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 8 बाइक जीटी रोड सोहिया नजदीक एक पेड़ के पीछे से बरामद कीं। जिस व्यक्ति को आरोपी बाइक बेचते थे, उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी, ताकि चोरी के अन्य मामले भी सुलझ सकें। बरामद हुई बाइकों में 7 स्पलेंडर, एक बजाज सीटी-100 है। Jagraon News

यह भी पढ़ें:– चोरी हुई पाजेब व नकदी बरामद, महिला गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here