Rajasthan Weather: हाइवे पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं, थमी वाहनों की रफ्तार

Rajasthan Weather News
Rajasthan Weather: हाइवे पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं, थमी वाहनों की रफ्तार

खेतों में लगातार नमी बनी रहने से कुछ हद तक कम होगी सिंचाई की आवश्यकता

हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह)। उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, पश्चिम बीकानेर और आसपास के इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। छाए घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रह गई। इस कारण हाइवे पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं। दिन में हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ी। सुबह के समय शहर में कई चाय की थड़ियों पर लोग अलाव तापते और चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। 11 बजे बाद तेज धूप खिलने से सर्दी से राहत मिली। लगातार दो दिन से छा रहे घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। Rajasthan Weather News

तापमान में गिरावट होने से ठंड परेशान करने लगी है। मौसम में बदलाव होने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। बाजार भी देरी से खुल रहे हैं। ऊनी व गर्म वस्त्रों की बिक्री एकाएक बढ़ गई है। कोहरे से किसानों के खेतों में रबी की फसलों को फायदा होगा। गेहूं, सरसों और चने जैसी फसलों की बढ़वार को फायदा मिलने की उम्मीद है। खेतों में लगातार नमी बनी रहने से सिंचाई की आवश्यकता भी कुछ हद तक कम हो सकती है। Rajasthan Weather News