बस स्टैंड पर विजीलैंस का छापा

Vigilance, Raid, Bus Stand, Chalan, Bus, Closed, Punjab

बसों के टाइम टेबल व अड्डा पर्ची की जांच की

तरनतारन (राहुल शर्मा)। सरकार द्वारा निजी बसों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को जहां सारा दिन बसों के परमिटों की जांच की वहीं शाम होते ही उक्त बसों के टाईम टेबल व अड्डा पर्ची की भी जांच की गई।

डीएसपी विजीलैंस अमनदीप कौर, इंस्पैक्टर गुरजिंदर सिंह ढिल्लों, एएसआई सोमनाथ, सुखदेव सिंह के अलावा डीटीओ कार्यालय के विनोद कुमार, बलदेव सिंह, पवन कुमार, हरजिंदर सिंह के आधारित टीम ने लंबे रूट की निजी बसों को रोक उनके टाई टेबल की जांच की।

टीम ने अड्डा पर्ची का नरीक्षण करते हुए बस चालकों को आदेश दिया कि नियमों में रहकर बस अड्डो में ऐंट्री की जाए ओर अड्डा फीस में यदि कुताही पाई गई तो सख्त कारवाई की जाएगी।

10 के काटे चालान, 2 बसें बंद

शनिवार को चौकसी विभाग के एसएसपी बलजिंदर सिंह के निर्देशों अनुसार विजीलैंस टीम ने सुबह 4 बजे से स्थानीय प्रभात चौंक में विशेष नाकाबंदी करके बसों की जांच शुरु की गई। इस अवसर पर इंसपैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि चौकसी तथा ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा स्थानीय प्रभात चौंक में नाकाबंदी करके बसों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि टीम द्वारा 50 से अधिक बसों की जांच की गई जिनमें 10 बसों के चलान काटे गए जब कि 2 बसों को बंद किया गया। उन्होंने बताया कि यह चैकिंग अभियान इसी तरह जारी रहेगा। इंसपैक्टर कुलदीप सिंह चौकसी विभाग ने बताया कि किसी भी गैर कानूनी बस को चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की हदायतों को पूरी तरह लागू किया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि सरकार की हदायतों पर चौकसी विभाग द्वारा फौरी हरकत में आते आज चैकिंग अभियान सारा दिन जारी रखा गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।