ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल व सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया विजयदशमी पर्व

Muzaffarnagar News
ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल व सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया विजयदशमी पर्व

मीरापुर। (सच कहूं न्यूज़ /कोमल प्रजापति)। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में “विजय दशमी” (”Vijayadashami”) पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक दशहरा पर रावण का दहन किया गया। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में “विजय दशमी” मानते हुए श्रीराम के प्रतीक स्वरूप कक्षा 9 के छात्र केशव ने रावण के पुतले का दहन किया। Muzaffarnagar News

इस दौरान प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने कहा कि हमें श्रीराम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करते हुए अपने अंदर छिपी हुए बुराइयों को समाप्त कर अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए। साथ ही विद्यालय में विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 से 12 “ग्रुप ए” व कक्षा 6 से 8 “गुप बी” में “इंग्लिश एस्टमपोर”, कक्षा 3 से 5 “ग्रुप सी” में “क्ले मौल्डिंगह्णप्रतियोगिताएं आयोजित हुई । कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी अरोरा, नीरा तोमर, शाइस्ता खान, रंजीता, अमित धीमान, पूजा चौधरी, सचिन धीमान, सुगंध भट्ट, अंकित सक्सेना आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

उधर सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में विजयदशमी का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सजी वर्गीस ने श्री राम प्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने राम-लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी प्रस्तुत की। किंडरगार्डन के बच्चों ने माँ दुर्गा के नौ रूपों को प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह का आर्शीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें श्रीराम प्रभु के जीवन से सीख लेनी चाहिए तथा उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।

यह त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। कक्षा 10 के विद्यार्थीयो ने रामचरित मानस की चौपाई गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। विद्यालय प्रेस प्रवक्ता राजपाल आर्य ने भी दशहरे के बारे में रामायण कालिन जानकारी बच्चों को विस्तार पूर्वक बताई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय हैड गर्ल वंशिका धीमान ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका में संगीत अध्यापक दीपक योगी, सीमा, नीशा कुरैशी तथा विपिन का सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपास्थित रहा। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– छात्राओं को रहना चाहिए सतर्क व जागरूक: रवि रत्न सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here