चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh Weather Alert: पंजाब और चंडीगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जबकि उसके पीछे दो और पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ रहे हैं। इसी कारण बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं वीरवार से बारिश, तेज हवाओं और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। हालांकि मंगलवार सुबह राज्य के अधिकतर हिस्सों में धुंध न होने के कारण मौसम साफ रहा और लोगों को शीतलहर से भी राहत मिली। उधर, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से पहले मौसम विभाग ने पांच जिलों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। Punjab Weather News
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 22 और 24 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। 23 जनवरी को कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके बाद भी कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश के आसार बने रहेंगे। अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, जबकि इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:– Bribe: नगर निगम लुधियाना का सीवरमैन 1.50 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार















