सराहनीय: झज्जर की साध-संगत ने मंदबुद्धि को अपनों से मिलाया

छारा बाइपास पर बदहाल मिला था मोहम्मद मन्नान

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मुश्किल में फंसे लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। इसी क्रम में झज्जर की साध-संगत ने छारा बाइपास पर बदहाल मिले मंदबुद्धि की सार-संभाल करके परिजनों को सौंपकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों को गांव छारा के पास बाईपास पर एक मंदबुद्धि युवक बदहाल अवस्था में घूमता हुआ मिला। जिसे छारा की साध-संगत के सहयोग से सेवादार झज्जर नामचर्चा घर में लेकर आए। झज्जर नाम चर्चा घर में सेवादारों ने मंदबुद्धि को नहलाया, धुलाया और बाद गर्म वस्त्र पहनाकर खाना आदि खिलाया। वहीं इस व्यक्ति के परिजनों की खोजबीन भी की गई।

सेवादारों द्वारा खोजबीन में मंदबुद्धि की पहचान मोहम्मद मन्नान पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी सीमापुरी (दिल्ली) निवासी के रूप में हुई। डेरा प्रेमियों ने मंदबुद्धि के परिवार से संपर्क किया और उन्हें झज्ज्जर बुलाया। परिजनों के झज्जर पहुंचने के बाद पुलिस की मौजूदगी में मंदबुद्धि को परिजनों को सौंप दिया गया। सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए साध-संगत मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस पावन कार्य में ब्लॉक डीघल से सुनील (बिट्टू) छारा, दलबीर छारा, डीघल के ब्लॉक भंगीदास, सुभाष व ब्लॉक झज्जर से सेवादार आजाद इन्सां, 25 मैंबर दारा इन्सां, 15 मैंबर सचिन इन्सां, मास्टर सुरेंद्र इन्सां, संतराम इन्सां, 15 मैंबर ओमप्रकाश इन्सां, शहर भंगीदास कुनाल इन्सां, सुमित इन्सां, हेमंत भगाना मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here