ट्रक साइड में करने को कहा तो पुलिस कर्मियों के वाहन में दे मारी टक्कर

Hisar News
सांकेतिक फोटो

सड़क के बीच खड़े ट्रक को साइड में करने की बात से नाराज हुआ ट्रक चालक

हनुमानगढ़। मुकदमे की तफ्तीश के बाद साइबर क्राइम थाना लौट रहे पुलिस कर्मियों के सरकारी वाहन में जान-बूझकर ट्रक से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इससे पुलिस की गाड़ी में सवार दो आरोपियों के चोटें लगी। सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में ट्रक चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार साइबर क्राइम थाना सिरसा के पीएसआई विपिन (28) पुत्र श्रवण कुमार निवासी भट्टू कलां तहसील गांव रामसरा जिला फतेहाबाद ने हैड कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जगजीत व विक्रमजीत सिंह के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट पेश की कि वे साइबर क्राइम थाना सिरसा में दर्ज एक अभियोग की तफ्तीश के बाद 14 दिसम्बर को सरकारी गाड़ी नम्बर एचआर 24 पीवी 3131 में सवार होकर आरोपी विकास प्रकाश जोशी पुत्र प्रकाश जोशी निवासी जोशियों की मादरी तहसील नाथद्वारा व ललित लुहार पुत्र राजूलाल लुहार निवासी गांव सिंझड़ नाथद्वारा जिला राजसमंद राजस्थान सहित थाना लौट रहे थे।

ट्रक चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

जब वे रात्रि करीब 12.50 बजे पल्लू से नोहर रोड पर पहुंचे तो असरजाना गांव के पास ट्रक नम्बर एचआर 62 ए 5466 बीच सड़क रास्ते में खड़ा था। गाड़ी के निकलने का रास्ता न होने के कारण उन्होंने व उनकी गाड़ी के चालक ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक साइड में करने को कहा लेकिन वह नहीं माना। फिर उसने व चालक ने गाड़ी से नीचे उतरकर ट्रक चालक को समझाने की कोशिश की तो वह गाली-गलौज कर ट्रक को थोड़ा आगे ले गया।

फिर जब वे गाड़ी में बैठे तो ट्रक चालक ने गुस्से में आकर जान-बूझकर उन्हें जान से मारने के लिए ट्रक को तेज गति में बैक लाकर उनकी गाड़ी के ऊपर चढ़ाने की नियत से सरकारी गाड़ी के पीछे टक्कर मारी। फिर एकदम तेज गति से ट्रक को भगाकर ले गया। जाते समय कहा कि मेरा नाम मांगीलाल है, तुम मुझे जानते नहीं। टक्कर से गाड़ी में पीछे बैठे आरोपी विकास प्रकाश जोशी व ललित लुहार को चोटें आईं व सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रसत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक मांगीलाल के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल शंकरलाल के सुपुर्द की। Hanumangarh News