ऑपरेशन सवेरा के तहत कैराना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत कुख्यात बदमाश फुरकान की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 233 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 23 लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तार महिला तस्कर का पुलिस ने चालान कर दिया है।
डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ संचालित किया जा रहा है। Kairana News
इसी क्रम में एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कोतवाली कैराना पुलिस ने बुधवार को एक महिला मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 233 ग्राम स्मैक बाइक बरामद हुई है। पकड़े गई महिला तस्कर ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता रेशमा निवासी मोहल्ला आर्यपुरी कस्बा कैराना बताया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 23 लाख रुपये बताई जा रही है। जेल भेजी गई महिला तस्कर कुख्यात बदमाश फुरकान की पत्नी है। वह पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Gurdaspur Road Acciden: कलानौर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ हादसा, मंत्री सुरक्षित