प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: कलेसर नेशनल पार्क से जंगली हाथी निकालकर मैदानी इलाकों में खेतों में खड़ी गन्ने और गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। दिसंबर महीने में जंगली हाथियों के खेतों में आकर तबाही मचाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई बार तो जंगली हाथी रिहायशी इलाकों में भी दखल दे चुका है। बीती देर रात भी पहाड़ी क्षेत्र नागल, टीबडियो के रिहायशी क्षेत्र में जंगली हाथी घुस आया। जंगली हाथी को देख ग्रामीण चौकन्ना हो गए और रोशनी जलाकर और शोर मचाकर जंगली हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया।
ग्रामीणों द्वारा जंगली हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से दो दांत वाला जंगली हाथी नागल टीबडियो के रिहायशी क्षेत्र की तरफ आया जिसे ग्रामीणों ने रोशनी और शोर मचा कर वापस जंगल की तरफ खदेड़ दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण शोर मचाकर जंगली हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ रहे हैं। इससे पहले भी आम्बवाली, नागल पट्टी, अराईयावाला,ताजे वाला, कालेश्वर आदि कई जगहों पर जंगली हाथी जंगल से बाहर निकलकर मैदानी इलाकों में खड़ी गन्ने और गेहूं की फसल को बर्बाद कर चुका है। ग्रामीण पप्पू राणा, राजकुमार राणा, बलबीर, गुलशन, रिशिपाल आदि ने बताया कि इससे पहले भी जंगली हाथी कई बार मैदानी इलाकों में निकलकर खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद कर चुका है। ग्रामीण रातों को पहरा देकर अपनी फसल को बचाने को मजबूर हो रहे हैं। इससे पहले भी जंगली हाथी कई बार कलेसर में स्थित आम के बागों में भी जमकर तबाही मचा चुका है। Pratap Nagar News
ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी कई बार जंगल से निकलते है और खेतों से बाहर निकालने पर लोगों पर हमला कर देता है। वही ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग से जंगली जानवरों से उनकी फसलों की सुरक्षा करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– Leopard Attack: नैनीताल के धारी में तेंदुए ने महिला को मौत के घाट उतारा















