IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज? पीसीबी चीफ का आया बड़ा बयान

IND vs PAK
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज? पीसीबी चीफ का आया बड़ा बयान

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। IND vs PAK: क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर सामने निकल कर का अरही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने अपनी राय सामने रखी है। पीटीआई के तहत, नकवी से पत्रकारों ने रोहित शर्मा के उस बयान पर जब उनकी राय पूछी तो, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ की। साथ में यह भी कहा कि “दोनों टीमों को विदेश में टेस्ट खेलना शानदार रहेगा।” पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा-“देखिए अगर इस संबंध में कोई विकल्प आता है तो हम उस पर विचार करेंगे। IND vs PAK

आगे उन्होंने कहा “अभी हमारा लक्ष्य चैंपियन ट्रोफी की मेजबानी करना है और पहले भारत को टूर्नामेंट के लिए आने देना है। फिलहाल चैंपियन ट्रोफी तक कोई समय मौजूद नहीं है। क्योंकि हमारी टीम का टूर फिक्स है। वहीं अभी हाल ही में रोहित शर्मा ने भी कहा था कि “मेरा मानना है कि वे अच्छी टीम है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टेस्ट 2007-08 में खेला गया था। हां, मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला होता है। हम उनके खिलाफ आईसीसी टूनार्मेंट में खेलते हैं। नियमित रूप से क्रिकेट होना पसंद करूंगा।

नील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज

वेस्टइंडीज आॅलराउंडर स्पिनर सुनील नारायण ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्वकप में खेलने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि ‘अब दरवाजे बंद’ हो चुके है। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में नारायण ने कहा, ‘मुझे इस बात से खुशी है और मैं आभारी भी हूं कि मेरे फॉर्म के कारण लोग चाहते हैं कि मैं संन्यास से वापसी करूं और आगामी टी-20 विश्व कप खेलूं। IND vs PAK

लेकिन मैंने संन्यास के निर्णय के साथ शांति चुनी थी और अब वे दरवाजे बंद हो चुके हैं। मैं वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे लड़कों का समर्थन करूंगा, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में आने के लिए पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है। ये खिलाड़ी एक और टी-20 विश्वकप खिताब जीतने की काबिलियत रखते हैं और मैं उनको शुभकामना देना चाहूंगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केकेआर के लिए खेल रहे सुनील नारायण शानदार फॉर्म में चल रहे है। नारायण के इस फॉर्म के कारण वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान रोवमन पॉवेल ने कहा था कि वह पिछले 12 महीनों से नारायण से संन्यास से वापसी के बारे में बोल रहे हैं।

35 वर्षीय कैरेबियन खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में सबसे अमूल्य खिलाड़ी बने हुए हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाया था, जो कि टी-20 में उनका पहला शतक भी था। उन्होंने इस साल 22.11 की औसत और 7.10 की इकॉनमी के साथ नौ विकेट लिए हैं। उल्लेखनीय है कि नारायण ने नवंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। IND vs PAK

यह भी पढ़ें:– Haryana Board Result: खत्म होगा इंतजार, इस तारीख तक आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here