वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों को भावनात्मक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना: के एस रंधावा

Sirsa News
वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों को भावनात्मक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना: के एस रंधावा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा सहोदय स्कूल कांप्लेक्स वर्क शॉप एसोसिएशन द्वारा एवरग्रीन पब्लिकेशंस इंडिया लिमिटेड जालंधर के सहयोग से रानियां रोड स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल (Swami Vivekanand School) में अध्यापकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में जालंधर स्कूल के प्रिंसीपल केएस रंधावा ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर सरसा सहोदय संस्था के अध्यक्ष राम सिंह यादव, सरसा सहोदय की जनरल सेक्रेटरी डा. शीला पूनिया व सचिव भीष्म मेहता भी मौजूद रहे। Sirsa News

डा. शीला पूनिया ने मुख्य वक्ता के एस रंधावा का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आज के युग में बच्चों को एसएस में कम रूचि है, इसलिए सामाजिक विज्ञान विषय को इस तरीके से पढ़ाया जाना चाहिए, कि बच्चे उसमें पूर्णतया रूचि लेकर पढ़ें। उन्होंने बताया कि सामाजिक विज्ञान विषय अपने आप में कई विषयों अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, भूगोल को समेटे हुए है। मुख्य वक्ता केएस रंधावा ने एनईपी की जानकारी दी और बताया कि प्रैक्टिकल तकनीक से भी इसे पढ़ा जा सकता है। वर्क शॉप का उद्देश्य किशोर उम्र में सामाजिक स्तर पर मिलने वाली चुनौतियों के बीच मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाना है।

इसी उद्देश्य को लेकर सेमिनार में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डा. शीला पूनिया ने केएस रंधावा के करियर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे सामाजिक विज्ञान विषय पर 100 से अधिक किताबें लिख चुके हैं और सीबीएसई रिसोर्स पर्सन भी हैं। इन्होंने नागालैंड बोर्ड के लिए भी पुस्तक लिखी है। इसके साथ-साथ दुबई व सिंगापुर में वर्कशॉप में प्रतिभागिता कर चुके हैं। डा. पूनिया ने बताया कि वर्क शॉप में सरसा जिले के आसपास के 33 स्कूलों के 75 अध्यापकों ने भाग लिया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– बस की टक्कर से बाइक पर सवार तीन जने घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here