आज दूसरी बार अयोध्या दौरे पर जाएंगे योगी

Yogi Adityanath, Visit, Ayodhya, CM, Tribute

अयोध्या: योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या का दौरा ( Ayodhya Visit ) करेंगे। यूपी का सीएम बनने के बाद 4 महीने में उनका यहां दूसरा दौरा है। योगी यहां परमहंस रामचंद्र दास की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे यहां करीब ढाई घंटे रहेंगे।

बता दे की बीते 26 सालों में अयोध्या जाकर पूजा अर्चना करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले सीएम हैं। उनसे पहले 1991 में उस वक्त के सीएम कल्याण सिंह ने अयोध्या में पूजा-पाठ किया था।

परमहंस रामचंद्र दास की जिस समाधि पर योगी श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं, उस पर कब्जे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, ये विवाद परमहंस रामचंद्र दास के ही दो शिष्यों के बीच है।

एक तरफ परमहंस रामचंद्र दास के उत्तराधिकारी और दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास हैं। दूसरी तरफ रामचंद्र दास के शिष्य नारायण मिश्र हैं। दोनों पक्ष समाधि वाली जगह पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

ये है योगी आदित्यनाथ का प्रोग्राम | Ayodhya Visit

  • दोपहर 12 बजे सरयू नदी के किनारे चौधरी चरण सिंह घाट पर बनी परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
  • दोपहर 12.15 बजे वे समाधि स्थल से दिगंबर अखाड़ा के लिए रवाना होंगे।
  • 12.30 बजे से 1.30 बजे तक वे दिगम्बर अखाड़े में होने वाली श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे।
  • दिगम्बर अखाड़े में आयोजित भंडारे के प्रोग्राम में शामिल होंगे।
  • दोपहर 2 बजे वे फैजाबाद हवाईपट्टी से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।