
जिला बठिंडा के गांव बल्लो की पंचायत की पर्यावरण संरक्षण की नई मिसाल
- तरणजोत वेलफेयर सोसाइटी ने गांव विकास के लिए 5 लाख देने की घोषणा की
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा जिले के गांव बल्लो ने पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। ग्राम पंचायत बल्लो ने तरणजोत वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किसानों के खेतों से पराली उठाने का निर्णय लिया है, ताकि उन्हें पराली जलाने की आवश्यकता न पड़े और वायु प्रदूषण से बचाव हो सके। महिला सरपंच अमरजीत कौर के नेतृत्व में पारित प्रस्ताव के अनुसार, एक बेलर मशीन लगाई जाएगी जो किसानों के खेतों से पराली की गांठें तैयार करेगी। किसान अपना नाम ग्राम पंचायत या तरणजोत वेलफेयर सोसाइटी में दर्ज करवा सकेंगे। इस व्यवस्था से किसानों पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
तरणजोत वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक गुरमीत सिंह मान ने घोषणा की कि यदि पूरे गांव के किसान पराली को आग नहीं लगाएंगे, तो वे ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपये का पुरस्कार स्वरूप दान देंगे। उन्होंने बताया कि सोसाइटी का उद्देश्य ग्राम पंचायत के साथ मिलकर गांव को ‘स्वस्थ और आदर्श गांव’ बनाना है। सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि पंचायत पंजाब सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पराली जलाने से रोकने के लिए प्रचार और प्रबंधन दोनों स्तरों पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, लोगों को स्वच्छ वातावरण देना हमारे गांव का मुख्य उद्देश्य है।
पिछले सीजन में भी मिला था सम्मान | Bathinda News
गौरतलब है कि पिछले धान सीजन के दौरान भी तरणजोत वेलफेयर सोसाइटी और पंचायत ने सीधे बुआई करने वाले और पराली न जलाने वाले किसानों को 500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सम्मान भत्ता दिया था। ग्राम सेवक परमजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कई अन्य प्रयास भी किए हैं- जैसे प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, सूखे और गीले कचरे के अलग-अलग गड्ढे, थापर मॉडल छप्पड़, मिनी जंगल और साझा स्थानों पर पौधारोपण जैसे प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक चल रहे हैं। इस अवसर पर पंच हरबंस सिंह, कर्मजीत सिंह फौजी, जगसीर सिंह, हाकम सिंह, राम सिंह, हरविन्द्र कौर, राजवीर कौर, परमजीत कौर व रणजीत कौर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– दीवाली से पहले बाढ़ पीड़ितों को ₹20,000 रुपए प्रति एकड़ की बड़ी राहत, मात्र 30 दिनों में ₹209 करोड़ जारी