अवैध पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना पुलिस ने अवैध देसी कट्टा (पिस्तौल) लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ा गया युवक मूलत: हरियाणा के भिवानी जिले का निवासी है जो करीब एक माह से टाउन में अपने ससुराल में रहकर लुहार का कार्य करता है। साथ ही मशीनें आदि रिपेयर करता है। जानकारी के अनुसार टाउन पुलिस थाना के एएसआई शम्भूदयाल स्वामी के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार देर शाम को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

पुलिस को आते देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया | Hanumangarh News

गश्त करते हुए पुलिस टीम बाइपास रोड पर दशहरा ग्राउंड के नजदीक वार्ड 43 में पहुंची तो वहां एक युवक संदिग्धावस्था में घूमता मिला। पुलिस को आते देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस जवानों ने युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके पास देसी कट्टा मिला। पुलिस ने देसी कट्टा बरामद कर मौके से अजय कुमार उर्फ भोला (27) पुत्र सीताराम निवासी भिवानी हरियाणा हाल वार्ड 27, टाउन को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे की जांच एसआई रचना कर रही हैं। पुलिस टीम में एएसआई शम्भूदयाल स्वामी, हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई, कांस्टेबल गंगाबिशन, मानसिंह व सेठू शामिल थे। Hanumangarh News

IMD Monsoon Update: इन राज्यों में पहुंच रहा है मानसून, आईएमडी ने दी बहुत भारी बारिश चेतावनी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here