हमसे जुड़े

Follow us

12 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More

    इटली में कोरोना से 21645 मौतें, 165155 संक्रमित

    Coronavirus

    रोम। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21 हजार पार कर 21645 हो गयी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 165155 पहुंच गयी है। पूरे विश्व में कोरोना से अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में ही हुयी हैं। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने बुधवार को टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 578 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को मृतकों की संख्या में कुछ कमी आई है।

    लोम्बार्डी प्रांत महामारी से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित | Coronavirus in Italy

    बोरेली के मुताबिक बुधवार को इटली में कोरोना संक्रमण के दो हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 165155 हो गयी है। इन संक्रमितों में वे लोग भी शामिल हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इटली में अब तक कोरोना के 38092 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है लेकिन इस बीच कुछ आवश्यक दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है। गौरतलब है कि इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इटली का लोम्बार्डी प्रांत इस महामारी से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।