संगरिया थाना पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Drugs Smuggler Arrested: हनुमानगढ़। पुलिस कप्तान हरी शंकर के निर्देशन में जिला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में संगरिया थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि को डीएसटी के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए 268.6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर पंजाब के फाजिल्का जिला निवासी एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। Hanumangarh News
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, मादक पदार्थांे, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में इस अभियान की सख्ती से पालना करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में संगरिया थाना के एसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार रात्रि को गश्त के दौरान रोही इन्द्रगढ़ में संगरिया से सादुलशहर रोड पर कार्रवाई करते हुए संजू कुमार उर्फ संजय (22) पुत्र महेन्द्र कुमार नायक निवासी सतीरवाला पीएस खुईखेड़ा जिला फाजिल्का, पंजाब के कब्जे से 268.6 ग्राम हेरोइन बरामद की।
संजू कुमार उर्फ संजय को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान टिब्बी थाना प्रभारी हंसराज लूणा की ओर से जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई प्रमोद सिंह, कांस्टेबल मनदीप सिंह, मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार व दीनदयाल शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ के कांस्टेबल साहबराम व देवकरण की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News