8 वर्षों से लापता 32 वर्षीय युवा को अपनों से मिलाया

Missing Person

मंदबुद्धि लोगोें की सहायता के लिए कारगर साबित हो रहे डेरा प्रेमी

केसरीसिंहपुर(सच कहूँ/बाबूलाल)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के कार्यों पर चलते हुए उनके अनुयायी समाजहित के लिए कई कार्य कर रहे हैं। स्थानीय ब्लॉक के सेवादार भी इन कार्यों के लिए दिन-रात एक कर रहे है। उनके द्वारा मण्डी में घूम रहे मंदबुद्धि लोगों का ईलाज करवाकर उनके घर पहुंचाने का कार्य लगातार जारी किया हुआ है। देश में एक ओर जहां कोरोना महामारी के चलते लोग सही व्यक्तियों का हाल जानने से पहले डरते है दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी ऐसे है जो इस भयानक बीमारी के बावजुद ऐसे व्यक्ति जो अपनी सुदबुध खोये बैठे है उनका हाल चाल जानकर तथा को अपने परिजनों से पहुंचाने में अहम भुमिका अदा कर रहे है जो सराहनीय है।

96 माह से लापता मानसिक रोगी के परिजनों के लिए मंगलवार का दिन खुशियों का पैगाम लेकर आया। एक बार फिर स्थानीय डेरा प्रेमी राजेन्द्र इन्सां एवं उसकी टीम मानसिक रोगियों के लिए वरदान साबित हुई। उनकी ओर से यह 49वां प्रयास था जिसमे वे सफल हुए और परिवार से बिछुड़े मानसिक रोगी को एक बार फिर मिला दिया। 32 वर्षीय दयाल सिंह रावत गांव घंडाला थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी का रहने वाला है।

डेरा सच्चा सौदा के मानवता कार्यो की प्रशंसा की

प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले यह व्यक्ति 38एफ गांव में घुमता हुआ मिला। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पुनियां ने डेरा सच्चा सौदा के राजेंद्र कुमार इन्सां से संपर्क साधा जोकि पहले भी दर्जनों लापता लोगों को उनके परिजनों से मिला चुके हैं। राजेंद्र इन्सां ने विडियो काल के जरिये पंचायत से उसकी पहचान दयालसिंह रावत पुत्र केदार सिंह के रूप में हुई। युवा के घर का ठिकाना लगाकर उनके भाई को सूचना दी गई। आज उनके भाई, पिता व माताजी उन्हें लेने वहां पहुंचे और अपनी मां को देखकर आखें नम हो गई। कानूनी प्रक्रिया के बाद दयाल को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया। सरकारी परमिशन के बाद उन्हें रवाना किया गया। परिवार के मेम्बरों ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की मानवता की प्रशंसा की व धन्यवाद भी किया।

राजेंद्र इन्सां सहित इस मानवता भलाई के कार्य में नगरपालिका अध्यक्ष कालूराम बाजीगर, जतिन इन्सां, लविश इन्सां, काला सिंह इन्सां, गोरा इन्सां आदि का भरपूर सहयोग रहा। थाना अधिकारी सुरेंद्र पूनिया समस्त स्टाफ पवन सहारण व वार्ड पार्षद सोमनाथ का आभार जताया व डेरा सच्चा सौदा के मानवता कार्यो की प्रशंसा की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।