कैथल जिले में सीईटी परीक्षा के लिए बनाए जाएंगे 33 परीक्षा केंद्र, 9752 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Kaithal
Kaithal कैथल जिले में सीईटी परीक्षा के लिए बनाए जाएंगे 33 परीक्षा केंद्र, 9752 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

कैथल.सच कहूँ/कुलदीप नैन। डीसी प्रीति ने कहा कि हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 26 व 27 जुलाई को हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा परीक्षा को पूरी तरह से नकल रहित व परीक्षार्थियों के लिए सुविधाजनक तरीके से आयोजित करने के लिए तमाम पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारी इन निर्देशों की पालना समय रहते सुनिश्चित करें। अधिकारी परीक्षा के लिए समय रहते सभी तैयारियों की समीक्षा कर लें। इन तैयारियों में सुरक्षा व्यवस्था हो, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं हों या फिर परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की तलाशी लेने से लेकर उन्हें परीक्षा केंद्र में बैठने तक तमाम नियमों की पालना के लिए संसाधनों सहित भवन की हालत तक की समीक्षा कर लें।

तीज के दिन परीक्षा

उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। रोडवेज व सचिव आरटीए इस बात को सुनिश्चित करें कि जिले में आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ परीक्षा के बाद उन्हें अपने गंतव्य पर जाने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस दौरान तीज का पर्व भी है, इसीलिए यात्रियों व परीक्षार्थियों को परिवहन संबंधी परेशानी नहीं आनी चाहिए।

33 परीक्षा केंद्रों पर 9732 परीक्षार्थी दे गए परीक्षा

डीसी प्रीति ने कहा कि जिले में कैथल शहर सहित नवोदय विद्यालय में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 9732 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। इन सभी केंद्रों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल के प्रयोग को लेकर भी विशेष हिदायतें जारी की जाएंगी। कोई भी स्टॉफ सदस्य परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। किसी भी प्रकार की नकल व अन्य अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों सहित तमाम सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। परीक्षा की निगरानी राज्य स्तर पर भी की जाएगी। संबंधित क्षत्रों के एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का दौरा करें।

पुलिस सुरक्षा रहेगी कड़ी

एसपी आस्था मोदी ने भी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश जारी किए और कहा कि चार सत्रों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस दौरान कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। बैठक में सीटीएम गुरविंद्र सिंह, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, बीईओ नरेश कुमार, बीईटो सीवन अनिल कुमार, बीईओ बलबीर कश्यप, बीईओ पूंडरी सुरेश सिंगला भी मौजूद रहे।