मान सरकार का बड़ा ऐलान: पंजाब में खुलेंगे 500 नए मोहल्ला क्लीनिक

Free Electricity In Punjab sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार लोगों की सेहत बेहतर करने के लिए प्रदेश में करीब 500 और आम आदमी क्लीनिक खोलने जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण व शहरी प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को अपग्रेड किया जाएगा। यह जानकारी आप पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है।

जानें, कहां खुलेंगे क्लीनिक

पंजाब सरकार ने 500 आम आदमी क्लीनिक खोलने जा रही है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में 44, लुधियाना में 47, पटियाला में 40, जालंधर में 37 होशियारपुर व गुरदासपुर में 33-33, बठिंडा में 24, संगरूर में 26, फाजिल्का में 22, फिरोजपुर, एसएएस नगर और मुक्तसर में 19-19 क्लीनिक खोले जाएंगे।

क्या है मोहल्ला क्लीनिक

यह दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। यह क्लीनिक आज से पांच साल पहले यानी सन् 2015 में शुरू हुए थे। यहां जब अरविंद केजरीवाल की सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने गरीबों की मदद और बड़े अस्पतालों की भीड़ कम करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत की। इसका सबसे बड़ा उदे्दश्य यह था कि लोगों को उनके दरवाजे पर ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके, ताकि उन्हें अस्पतालों की ओर न भागना पड़े। वहां भी भीड़ कम रहे और वहां आ रहे लोगों का इलाज ठीक प्रकार से हो सके। इस क्लीनिक में निर्धन वर्ग के लोगों को मुफ्त जांच, दवाओं और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

मोहल्ला क्लीनिक में कितनी जांच मुफ्त करा सकतें हैं?

दोस्तो, आपको बता दें कि मोहल्ला क्लीनिक में 212 तरह की जांच मुफ्त की जाती हैं। इसके अलावा यह व्यवस्था भी की गई है कि यदि किसी मरीज को अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता महसूस होती है तो डॉक्टर के लिखने पर किसी निजी लैब में वह जांच की जाएगी। ऐसे में यह मोहल्ला क्लीनिक निर्धन और अन्य वर्गों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।