बिहार: तीसरे चरण का मतदान जारी, 34.82 प्रतिशत हुआ मतदान

7.69 percent votes cast in the first two hours in the third phase

पटना। बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में दोपहर एक बजे तक 34.82 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया वहीं वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव के लिए 35.82 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, अंतिम चरण के लिए 15 जिले के 78 विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 34.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मुजफ्फरपुर जिले में मतदान की रफ्तार बढ़ी और यहां सबसे अधिक 40.15 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि दरभंगा में मतदाताओं का उत्साह लगातार ठंढा है और यहां सबसे कम 26.58 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।

पश्चिम चंपारण जिले में 35.81 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 34.62, सीतामढ़ी में 31.51, मधुबनी में 34.59, सुपौल में 35.73, अररिया में 32.79, किशनगंज में 34.45, पूर्णिया में 37.23, कटिहार में 35.34, मधेपुरा में 33.93, सहरसा में 37.58, दरभंगा में 26.58, मुजफ्फरपुर में 40.15, वैशाली में 37.99 और समस्तीपुर में 34.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

इस बीच पूर्व सांसद एवं सहरसा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार लवली आनंद ने मतदान केंद्र संख्या 209 जाकर वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, “शासन और प्रशासन मिलकर मतदान को बाधित कर रहे हैं। जहां सात बजे से मतदान होना था वहां नौ बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे।” वहीं, दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान करने जा सकें।

वहीं, पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर कतार में लगे मतदाताओं को शारीरिक दूरी बनाने के लिए कहने पर असामाजिक तत्व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों से मारपीट करने लगे, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जवानों को हवा में गोली चलानी पड़ी। इस घटना में कोई हताहत नहींं हुआ है । पुलिस ने चार असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।