पंजाब के फगवाड़ा में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

Samana News
Road Accident: बस-ट्रक की टक्कर में सात घायल, चार की हालत गंभीर

फगवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के फगवाड़ा में आज दो अलग अलग सड़क हादसों में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मोटरसाईकल सवार राज्य पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक प्यारा लाल को चिहेड़ू गांव के निकट तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्यारा लाल जालंधर में तैनात थे और ड्यूटी जा रहे थे।

पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य हादसे में मेहता-मेहली बाईपास के निकट खलवारा चौक पर एक स्कूटर और एक कार के बीच हुई टक्कर में स्कूटर चालक महिला सुनीता रानी (30) की मौत हो गई तथा पीछे बैठी मां गुरबख्श कौर गम्भीर रूप से घायल हो गई। जांच अधिकारी महिंदर सिंह ने बताया कि कार चंडीगढ़ से कपूरथला जा रही थी जबकि मां-बेटी स्कूटर पर बाबा गढ़िया की ओर से आ रहीं थीं। पुलिस ने कार जब्त कर इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।