डेरा श्रद्धालुओं ने 64 यूनिट किया रक्तदान

Dera devotees donated 64 units of blood sachkahoon

डबवाली (गुरसाहब इन्सां), पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दिखाए समाज भलाई के कार्यों में हिस्सा लेते हुए डबवाली ब्लॉक की साध संगत ने शुक्रवार को सरसा रोड स्थित नामचर्चा घर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक की टीम रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक की टीम डॉ. संदीप भादू के नेतृत्व में पहुंची। इसकेअलावा ब्लड बैंक के सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर विनोद सहारण इन्सां, जनक कटारिया, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, गगनदीप, रणधीर सिंह व सुरेंद्र कुमार पीआरओ ने अपनी सेवाएं दी।

45 मेंबर शीला देवी इन्सां ने कहा कि कैंप में 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान को लेकर साध-संगत में काफी उत्साह देखा गया। वहीं रक्तदान शिविर में नवयुगल सिल्की इन्सां व लखजीत इन्सां ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर 45 मेंबर रूपा इन्सां, 15 मेंबर विक्की इन्सां, परम बजाज इन्सां, गिरधर सेठी, सत भूषण ग्रोवर, सेवादार महावीर इन्सां, वेद प्रकाश इन्सां, भंगीदास अशोक कुमार अलीकां, सपना, कांता व अन्य भाई बहनों ने अपनी सेवाएं दी। बता दें कि गत माह भी नामचर्चाघर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 142 लोगों ने रक्तदान किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here