हमसे जुड़े

Follow us

14.6 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा देहदान कर अमर...

    देहदान कर अमर हो गई 85 वर्षीय इन्द्रो देवी इन्सां

    Indro Devi Insan sachkahoon

    आदेश मेडिकल कॉलेज बठिंडा के मेडिकल छात्र मृत शरीर पर करेंगे परीक्षण

    सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। देह नश्वर है और कर्म अमर। अमरजीतपुरा ब्लॉक के गांव डिंग मोड़ निवासी 85 वर्षीय इन्द्रो देवी इन्सां अब इस रूप में याद रहेंगी। उनकी आखिरी ख्वाहिश के अनुसार मंगलवार को इन्द्रो देवी इन्सां के देहांत के बाद स्वजन ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए बठिंडा स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज को उनका देहदान किया। अब उनका शरीर मेडिकल छात्रों के लिए परीक्षण में काम आएगा। जानकारी मुताबिक डिंग मोड़ निवासी इन्द्रो देवी इन्सां पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी और वे मंगलवार को सचखंड जा विराजी। उनके मरणोपरांत उनके स्वजन ने उनकी आखिरी ख्वाहिश को पूरा करते हुए ब्लॉक अमरजीत पुरा के सहयोग से इन्द्रो देवी इन्सां की देह को मेडिकल शोध कार्यो के लिए बठिंडा स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया।

    बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा

    डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक समान मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सचखंडवासी की पुत्री किरणा, निर्मला व वरजो रानी ने अपनी माता की अर्थी को कंधा दिया। इस मुहिम की ग्रामीणों ने काफी सराहना की। इस मौके पर शरीरदानी के पुत्र जगदीश, रामपाल, सरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां, अमरजीतपुरा ब्लॉक भंगीदास जयचंद इन्सां, 15 मैम्बर सुखविन्द्र इन्सां, रेशम इन्सां, विपिन इन्सां के अलावा काफी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन उनके सगे संबंधी, ग्रामीण मौजूद रहे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here