ईमानदारी का दिया परिचय, लौटाया पर्स

honesty sachkahoon

गोरीवाला (अनिल)। चौटाला में सोमवार को एक व्यक्ति ने हजारों रुपए की नकदी से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी (Honesty) का परिचय दिया। नकदी व जरूरी कागजात को पाकर पर्स मालिक बहुत खुश हुआ। जानकारी के अनुसार राजस्थान हनुमानगढ़ के गांव मोरजड़ सिखान का रहने वाला युवक सिमरन जोत जोकि कबड्डी के मैच खेल कर वापस अपने गांव जा रहा था। रास्ते में सड़क पर उसका पर्स गिर गया।

सड़क से गुजर रहे चौटाला निवासी सेवक सिंह को गिरा हुआ पर्स मिला। जब उसने पर्स को खोलकर देखा तो उसमें जरूरी कागजात के साथ 8500 रूपए की नकदी थी। वहीं पर्स में पर्स मालिक का मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला। उन्होंने रक्तवीरों (Honesty) के बने समाज सेवा के ग्रुप में पर्स में से मिले डॉक्यूमेंट की फोटो वायरल कर दी। जैसे ही सोशल मीडिया पर इसकी सूचना सिमरनजोत के पास गई तो उसने संपर्क साधा। अल सुबह सिमरनजोत गांव चौटाला में सेवक सिंह के घर पहुंचा। उसे नकदी व जरूरी कागजात प्राप्त किए। इस पुनीत कार्य पर सिमरन जोत ने सेवक सिंह का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here