भ्रूण दबाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

fetal sachkahoon

गड्ढ़ा खोदने पर निकले कुत्ते के बच्चे

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कंगनपुर रोड पर केवी स्कूल के समीप रहने वाले पड़ोसियों ने सोमवार को पुलिस को भू्रण (Fetal) दबाए जाने की शिकायत दी। शिकायत के मिलने के बाद प्रशासन की ओर से डबवाली के तहसीलदार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार भुवनेश परूथी व सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर गड्ढ़ा खोदने पर भू्रण की जगह कुत्ते के बच्चे निकले।

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि रात को एक व्यक्ति व महिला स्कूटी पर सवार होकर आए थे। उन्होंने गोद में कुछ लिया हुआ था और उसे यहां गड्ढ़ा खोदकर दबाकर गए हैं। इसके बाद ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार भुवनेश परूथी की मौजूदगी में गड्ढ़ा खोदा गया। गड्ढ़े से मानव भू्रण (Fetal) के स्थान पर कुत्ते के बच्चे निकले। इसके बाद कुत्ते के बच्चों को जमीन में दबा दिया गया।

सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि अनिल कुमार ने कंट्रोल रूम में सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पहुंची। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। इसके बाद खुदाई करवाई गई। खुदाई में कुत्ते के बच्चे मिले हैं। पालतू कुत्ते के बच्चे हो सकते हैं जिनकी किसी बीमारी से मौत हुई होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।