कोबेर्वेक्स कोविड टीके को 12 से 18 वर्ष के आयु में मिली मंजूरी

Corbevax Covid Vaccine sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित कोविड टीके कोबेर्वेक्स (Corbevax Covid Vaccine) को 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को आपात स्थिति में प्रयोग करने की अनुमति प्रदान कर दी है। कोबेर्वेक्स का निर्माण करने वाली भारतीय कंपनी बायोलोजिकल ई. लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि डीसीजीआई ने उसके प्रोटीन आधारित कोविड टीके कोबेर्वैक्स को कोरोना महामारी से बचाव के लिए आपात प्रयोग की मंजूरी प्रदान कर दी है।

कोबेर्वेक्स (Corbevax Covid Vaccine) टीके को 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को देने के लिए डीसीजीआई की अनुमति पहले ही मिली चुकी है। कंपनी की प्रबंध निदेशक महिमा डाटला ने हैदराबाद में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और इससे दुनिया को कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में मदद मिलेगी। इससे बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने में मदद मिलेगी।

पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी को कोबेर्वेक्स को पांच से 18 वर्ष आयु वर्ग की आबादी पर द्वितीय और तृतीय चरण का परीक्षण करने की अनुमति दी गयी थी। अक्टूबर 2021 में इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया गया। कोबेर्वेक्स टीके की दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दी जाएंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।