आयुर्वेदिक फैक्ट्रियों पर छापे, अवैध माल बरामद

Haryana Nuh Violence Updates
Haryana Nuh Violence Updates: नूंह हिंसा पर अनिल विज का बड़ा बयान, मचा हड़कंप

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा है कि एफडीए,आयुष और हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की संयुक्त टीमों ने सोनीपत की पांच आयुर्वेदिक फैक्ट्रियों पर छापे मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा अवैध माल भी बरामद किया है। विज ने मंगलवार को यहां बताया कि सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वर्ल्ड आॅफ हेम्प ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने अपने 12 टन हेंप का कोटा उठाया और उसका दुरुपयोग कर बगैर अनुमति के दो टन भांग का एक्सट्रेक्शन विधि से 67 किलोग्राम और 5 ग्राम भांग घन बना दिया, जिसे पुलिस ने मौका पर कब्जे में लिया और टीम ने कंपनी के डायरेक्टर अणव जैन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर थाना राई, सोनीपत में दर्ज करवाई। आरोपी अणव जैन को हिरासत में लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार रिडले लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड, कुण्डली द्वारा अफीम के कोटे का गलत इस्तेमाल होना पाया गया। यह कंपनी अफीम द्वारा औषधि बनाने और उससे बनी औषधि की बिक्री का कोई पुख्ता सबूत नहीं दिखा सकी। टीम ने इस कंपनी के निर्माण केमिस्ट शलेंद्र गांधी सहित जिम्मेवार डायरेक्टर व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोपी शैलेंद्र गांधी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है मामला

उन्होंने बताया कि दो अन्य कंपनियों ‘भारतीय आयुर्वेदिक फामेर्सी कुंडली’ और ‘सुखदर्शन आयुर्वेदिक फामेर्सी राई’ की जांच व निरीक्षण के दौरान भी टीमों को निर्माण, टेस्टिंग और बिक्री के रिकॉर्ड में उल्लंघनाएं मिली, जिस पर अफीम के कोटे के दुरुपयोग के चलते भारतीय आयुर्वेदिक फामेर्सी कुंडली के पार्टनर साहिल पासी सहित अन्य जिम्मेवार व्यक्तियों की खिलाफ कुंडली थाने में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विज ने बताया कि इसी क्रम में ‘महर्षि चरक आयुर्वेदिक औषधालय’ रेवली, सोनीपत और इसी की लोनी फर्म ‘कबीर औषधालय प्राइवेट लि.’ की बिक्री रिकॉर्ड एनडीपीएस के अनुसार जांच हेतु टीम ने मुरथल थाने में पत्र दिया है। उनके अनुसार अवैध कार्यों में संलिप्त आयुर्वेदिक दवा निमार्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा अलॉट किए गए कोटे का दुरुपयोग न करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की जांच व निरीक्षण कार्यवाही जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।