दिल्ली व पंजाब सरकारों के बीच हुये समझौते पर बिफरीं विरोधी पार्टियां

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार के दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट किये जाने को लेकर पंजाब कांग्रेस,भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मंगलवार को यहां कहा कि ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब को दिल्ली से चलायेंगे। उन्होंने एक ट्वीट भी किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब यदि माडल ही देखना था तो ऐसे कितने ही स्कूल पंजाब में हैं जो देश के किसी भी स्कूल से बेहतर हैं। हमारे पंजाब के अध्यापक भी योग्यता और काबिलीयत में किसी से कम नहीं। अब आप पंजाब के मुख्यमंत्री हो, कृपया करके केजरीवाल जी के माडल की मार्केटिंग करने की बजाय पंजाब के स्कूलों की तारीफ करो।

भाजपा ने जताई आपत्ति

भारतीय जनता पार्टी ने आज के दिन को काला दिन करार दिया और कहा कि दिल्ली की दखलंदाजी इतनी बढ़ जायेगी यह तो सोचा भी न था । शिरोमणि अकाली दल के प्रघान सुखबीर बादल ने इस समझौते को मेमोरेंडम आफ सरेंडर करार दिया है । गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल से दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने दिल्ली माडल में शिक्षा तथा स्वास्थ्य की बारिकियों को समझते हुये कहा है कि दिल्ली का शिक्षा माडल पंजाब लागू करेगा। वह कल स्कूलों में और आज मोहल्ला क्लीनिक देखने गये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।