सेवादारों ने पूज्य गुरू जी के पांच साल बाद दर्शन करने की मनाई खुशी

Dr. MSG

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन पर डेरा सच्चा सौदा की सारी साध—संगत में भरपूर उत्साह और जश्न देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूज्य गुरुजी द्वारा दर्शाए इंसानियत के मार्ग को अपनाते हुए डेरा अनुयाई मानवता भलाई के कार्य कर अपनी खुशी का इज़हार करते नजर आ रहे हैं।

पूज्य गुरु जी का यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर साध संगत का हाल-चाल पूछना साध संगत का जोश और ज्यादा बढ़ा रहा है। प्यारे मुर्शिद जी के पावन वचनों को सुनकर साध—संगत खुशी से झूम रही है। पूज्य गुरु जी द्वारा लाइव दर्शन देने की खुशी को साध— संगत अपने अपने तरीके से मना रही है, कोई अपने घरों को रंगोली से सजा रहा है व घी के दीये जलाकर दीपावली जैसा महौल है।

वहीं इस दौरान एमएसजी काम्पलेक्स ​सरसा में स्थानीय साध-संगत द्वारा 5 वर्षों बाद हुए पूज्य गुरु जी के रूहानी दर्शनों के लिए पूज्य गुरु जी का धन्यवाद करने के लिए ‘थैंक्यू यू फ़ॉर डैट’ कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान सेवादारों द्वारा सैंकडों देसी घी के दियों व इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों द्वारा बहुत ही आकर्षक व मनमोहक दृश्य बनाया गया जिसे बनाने के लिए सैंकडों सेवादार शाम से इस कार्य के लिए जुट गए थे। वहीं इस मौके पर बहनों द्वारा पंजाबी सभ्यता मुताबिक जागो निकाल कर ढ़ोल की थाप पर जमकर गिद्धा डालकर खुशी मनाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here