कोविड टीकाकरण में 200 करोड़ से अधिक टीके लगे

Covid vaccination sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 200 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 200 करोड़ 4 लाख 61 हजार 95 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16 हजार 935 नये मरीज सामने आये हैं।

इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 44 हजार 264 हो गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.33 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.58 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 16 हजार 69 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 30 लाख 97 हजार 510 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.47 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार 470 कोविड परीक्षण किए गये हैं और इसी के साथ अब तक कुल 86 करोड़ 96 लाख 87 हजार 102 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here