राम नाम के रंग में रंगा रादौर, जगाधरी, बिलासपुर

सचकहूँ/लाजपतराय
रादौर। रविवार को नामचर्चा घर रादौर में ब्लाकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान एक जरूरतमंद परिवार को एक माह का राशन दिया गया। नामचर्चा का शुभारम्भ ब्लॉक भंगीदास दर्शनलाल इन्सां ने विनती का शब्द बोलकर किया। इसके बाद कविराज यशपाल इन्सां, जयसिंह बरसान, ललित पोटली, कश्मीर इन्सां बापोली, कृष्ण इन्सां शाहपूरा, सरपंच मनोज इन्सां रादौर व मास्टर कपिल इन्सां ने क्रमश: मैनू भूले न सिरजन हारा भूल जावे सारी दूनिया, नेडेÞ कालबली ने तेरे आवे जे गुरू दे पगावे बोल नूं, नाम छूटे न जी प्रेम टूटे न जी चरणों से तेरे चाहे दुख आएं चाहे सुख आएं, जप ले सतगुरू का नाम जपले नाम ही आएगा तेरे काम रे, आदि शब्दवाणी गाकर पंडाल को भक्तिमय बनाया। इसके बाद प्रेमी धमेन्द्र इन्सां ने ब्लाक व आश्रम की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में साध-संगत मानवता भलाई के 142 कार्य कर रही हैं। अभी गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चलाए गए दो नए कार्यो को लेकर भी साध-संगत में काफी उत्साह हैं। उन्होंने कहा कि मोबाईल शोचालय भी साध-संगत द्वारा लगाया जाएगा वहीं देश की आन बान और शान तिरंगा झंडा साध-संगत अपने घरों की छतो पर लगा रही हैं।

वहीं इस अवसर पर पूर्व सरपंच मनोज इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के कार्य करती रहती हैं। जैसे बुक बैंक से किताबें, क्लॉथ बैंक से कपड़े, फूड बैंक से राशन देकर मदद की जाती हैं। इसी के तहत नामचर्चा के दौरान गांव बकाना के एक जरूरतमंद परिवार को एक माह का राशन देकर उसकी मदद की गई। इस अवसर पर 25 मैंबर हेमसिंह इन्सां, जयराम इन्सां, बलजीत इन्सां, विरेन्द्र इन्सां, कुंदनलाल इन्सां, शिमला इन्सां, सुशीला इन्सां, केसर सिंह इन्सां, धर्मपाल इन्सां, हरिराम इन्सां, राजिन्द्र इन्सां, कंवरभान इन्सां, अमरसिंह इन्सां, शेरसिंह इन्सां, प्रदीप इन्सां, सुषमा इन्सां, शकुंतला इन्सां, गुलशन इन्सां, इंदू इन्सां, सुनीता इन्सां, रीना इन्सां, सोमनाथ इन्सां, बलबीर इन्सां, विजय इन्सां, पंकज इन्सां, लवली इन्सां, बिरसिंह इन्सां आदि।

बिलासपुर (सच कहूँ/सरदारी लाल)। ब्लाक की ब्लाकस्तरीय नामचर्चा स्थानीय नामचर्चा घर में आयोजित की गई। जिसमें ब्लाक के विभिन्न गांवों से आई साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास मदनलाल इन्सां ने पवित्र इलाही नारा बोलकर किया। इसके बाद कविराज भाईयों ने पवित्र ग्रंथों से शब्दवाणी गाई। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास मदनलाल इन्सां ने कहा कि यूपी आश्रम में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आने की भारी खुशी साध-संगत में है।

पूज्य गुरु जी ने साध-संगत के मायूस चेहरों पर खुशी ला दी है। नामचर्चा में दिन प्रतिदिन साध-संगत का जुनून बढ़ रहा है। इस मौके पर 15 मैंबर मुरारीलाल इन्सां, 15 मैम्बर पिरथी इन्सां, 15 मैंबर मिहा इन्सां, 15 मंम्बर नानक चन्द इन्सां, 15 मैम्बर ईश्वर चंद इन्सां, गुरदयाल इन्सां, रजत इन्सां, अमन इन्सां मोहित इन्सां, जोगिन्द्र इन्सां, 25 मैंबर अश्वनी इसां, 25 मैंबर तरसेम इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां जयकुमार इन्सां, गुरनाम इन्सां, 25 मैम्बर गुरजीत इन्सां, 25 मैम्बर गीता इन्सां, सविता इसां व सुषमा इन्सां सहित साध-संगत मौजूद रहीं।

नामचर्चा घर में साप्ताहिकी नामचर्चा का आयोजन

जगाधरी (सच कहूँ/जयमल सैनी)। ब्लॉक की साध-संगत द्वारा नामचर्चा घर में साप्ताहिकी नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास जतिन इन्सां ने पवित्र नारा बोलकर व विनती का शब्द लगाकर की गई। तत्पश्चात मौके पर उपस्थित कविराज भाई मयंक इन्सां, भूपेंद्र इन्सां, अंकित इन्सां, अभिषेक इन्सां व ओमप्रकाश इन्सां ने अपने मधुरकंठ से भजनों-शब्दों के माध्यम से साध-संगत को निहाल किया। इसी दौरान एसडीओ जसबीर इन्सां पाक ग्रंथ से संतो-महापुरूषों की कुछ चुनिंदा आयतें पढ़कर सुनाई। जिसपर सभी साध-संगत ने अमल फरमाया। कार्यक्रम के अंत में पूज्य गुरू जी द्वारा अपनी सुरीली आवाज में लांच किया गया न्यू सोंग ‘पाप छुपा के पुण्य दिखा के’ संगत के सम्मुख प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर साध-संगत मस्ती में झूम उठी। पूरा पांडाल तालियों की आवाज से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान 25 मैंबर ओमप्रकाश इन्सां, हेमचंद इन्सां, ब्लॉक भंगीदास जतिन इन्सां, 15 मैंबर ललित इन्सां, अशोक इन्सां, पवन इन्सां, राकेश इन्सां, रिंकू इन्सां, पुरूषोत्तम इन्सां, भूपेंद्र इन्सां, एडीओ जसबीर इन्सां, चमनलाल इन्सां, रीना इन्सां, डॉ अंजलि इन्सां, प्रिंस इन्सां, वैशाली इन्सां, बलजीत इन्सां व आशु खारवन सहित अन्य साध-संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।