तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो सगे भाइयों को उड़ाया, दोनों घायल

  • एक का जिला अस्पताल तो दूसरे का बीकानेर में चल रहा उपचार

  • फेफाना थाना क्षेत्र के गांव जसाना का मामला

नोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव जसाना में गुरुवार शाम को तेज रफ्तार कार के चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि साइकिल सवार दोनों भाई उछलकर करीब दस फीट की दूरी पर जा गिरे। हादसे में दोनों बालकों के गम्भीर चोटें लगी। एक का हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल तो दूसरे का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। जानकारी के अनुसार गांव जसाना निवासी देवीलाल के बेटे सुरेन्द्र व रोबिन गुरुवार शाम को घर से साइकिल पर निकले थे। जब वे शाम 5 बजकर 26 मिनट पर गांव में स्थित पेट्रोल पम्प की तरफ से मुख्य सड़क पर पहुंचे तो सड़क से गुजरी तेज रफ्तार कार नम्बर आरजे 49 सीए 5092 की चपेट में आ गए।

टक्कर लगते ही दोनों बालक कई फीट ऊपर उछले और सड़क के किनारे जा गिरे। कार का चालक वाहन को मौके से भगा ले गया। कार की नम्बर प्लेट घटनास्थल पर ही गिर गई। घायल दोनों बालकों को परिजन अस्पताल लेकर गए। वहां से दोनों को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल से सुरेन्द्र को बीकानेर रेफर कर दिया जबकि रोबिन को भर्ती कर लिया गया। दोनों बालकों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। उधर, सूचना मिलने पर फेफाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यद्यपि इस संबंध में किसी प्रकार का मुकदमा थाना में दर्ज नहीं हुआ था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here