माणूंके/लुधियाना। (सच कहूँ/जसवंत राय) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में 14 अगस्त को देश भर में साध-संगत द्वारा पौधे लगाए गए थे, जिसमें लुधियाना जिले के ब्लॉक माणूंके की साध-संगत द्वारा भी ब्लॉक के गांवों में विभिन्न जगहों पर 7155 छायादार और फलदार पौधे लगाए गए थे। इन लगाए गए पौधों की आज ब्लॉक माणूंके के गांव हठूर में भंगीदास, 15 मैंबरों सहित अन्य साध-संगत के सहयोग से संभाल की गई। इस संबंधी जानकारी देते भंगीदास सुरजीत सिंह इन्सां, 15 मैंबर कपूर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी के पावन वचनों अनुसार पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाना और महकाना है, जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा।
इसी कड़ी के तहत पूज्य गुरू जी के पावन अवतार माह की खुशी में गांव हठूर की साध-संगत द्वारा सैंकड़ो की तादाद में पेड़-पौदे लगाए गए थे, इनकी संभाल करते हुए बेटों की तरह पालते हुए पौधों की देखभाल की गई है। इस मौके उनके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार कृष्ण इन्सां, डॉ. सुखदेव राज इन्सां, जंग बहादर इन्सां, जग्गर इन्सां, गुरदीप इन्सां, मदन इन्सां, अनमोल इन्सां, भुपिन्दर इन्सां, कशिश इन्सां और साध-संगत भी उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















