जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर मनाया पावन ‘महा परोपकार माह’

ब्लॉक महल कलां की साध-संगत ने न्यूजीलैंड की साध-संगत के साथ मिलकर बांटा राशन

  • साध-संगत ने 31 परिवारों को बांटा राशन
  • साध-संगत ने नामचर्चा पंडाल को खूबसूरत तरीके से सजाया

बरनाला। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल) डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक महल कलां की साध-संगत द्वारा पावन महा परोपकार माह की खुशी में गांव मूंम में स्पैशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की गई। नामचर्चा दौरान साध-संगत द्वारा पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 29 जरूरतमंद परिवारों को घरेलू जरूरत का राशन और एक गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते ब्लॉक भंगीदास हजूरा सिंह इन्सां ने बताया कि पावन महा परोपकार माह की खुशी को मुख्य रखते ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय स्पैशल नामचर्चा गांव मूंम में पे्रमी भोला सिंह इन्सां के धर धूमधाम से आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर खुशियां मनाई। उन्होंने बताया कि नामचर्चा दौरान कवीराजोंं द्वारा खुशी के शब्द बोले गए, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धापूर्वक सुना।

नामचर्चा की समाप्ति पर डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दिखाए गए मानवता भलाई के रास्तों पर चलते हुए ब्लॉक द्वारा न्यूजीलैंड की साध-संगत के सहयोग ब्लॉक के विभिन्न गांवों के 29 जरूरतमंद परिवारों को जरूरत का राशन बांटा गया। इसके अलावा एक गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि नामचर्चा दौरान जहां पूरे पंडाल को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया था, वहीं साध-संगत की सुविधा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए थे। इस मौके सुखपाल सिंह इन्सां टल्लेवाल, मा. गुरचरन सिंह इन्सां, मा. पूर्ण सिंह इन्सां, नाथ सिंह इन्सां महल कलां, गुरचरन सिंह इन्सां, करमजीत सिंह इन्सां सद्दोवाल, गोल्डी इन्सां, भंगीदास केवल सिंह इन्सां, भोला सिंह इन्सां, पंच बूटा सिंह, जालौर इन्सां, प्रीतम सिंह इन्सां, गुरजिन्दर कौर इन्सां, मनप्रीत कौर इन्सां व साध-संगत उपस्थित थी।

यह भी पढ़े:- मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रही पत्रकार नरेश बजाज की दूसरी पुण्यतिथि

पावन महा परोपकार माह की खुशी में 5 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

तपा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु हर खुशी, गमी के मौके फिजूल खर्च करने की बजाए मानतवा भलाई कार्यों को प्राथमिकता देते हैं। इसी कड़ी के तहत ही गांव ताजोके के डेरा श्रद्धालु प्रेमी गुरवंत सिंह इन्सां और उनके परिवार द्वारा अपने घर पावन महा परोपकार माह की खुशी में नामचर्चा करवाई गई। नामचर्चा उपरांत परिवार द्वारा पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अपनी नेक मेहनत की कमाई में से 5 अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन दिया गया। इस मौके गुरवंत सिंह इन्सां का समूह परिवार, गुरतेज सिंह इन्सां, बिन्दर शर्मा इन्सां, सन्दीप सिंह इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां व साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here