25 लाख लूट मामले में चार दबोचे

11 लाख रुपए की नकदी, तीन कारें बरामद

लुधियाना/खन्ना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) जिला पुलिस खन्ना ने निकटवर्ती गांव रोहणों खुर्द के किसान सज्जन सिंह से 25 लाख रुपए लूटने के मामले का खुलासा कर ही दिया है। एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओम प्रकाश ने बताया कि कुल 9 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इनमें से 4 को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य पांच आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। दावा है कि वह भी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। इस दौरान एसपी (आई) डॉ. प्रज्ञा जैन, डीएसपी आई मनजीत सिंह और डीएसपी खन्ना विलियम जेजी भी मौजूद थे।

एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ दर्ज एफआइआर में आइपीसी की धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। वारदात की प्लानिंग से लेकर उसे अंजाम तक पहुंचाने में 9 आरोपित शामिल थे। जांच में सामने आया है कि किसान सज्जन सिंह ने जमीन बेचने के बाद नई जमीन खरीदने के लिए अपने जानकार गुरचरण सिंह उर्फ गुरचंद उर्फ चंद निवासी पमाली, थाना जोधां जिला लुधियाना से बात की थी। गुरचरण ने सज्जन सिंह के घर का भेद हासिल कर अपने भांजे गुरप्रीत सिंह उर्फ पीता निवासी राड़ा साहिब, सुखविंदर सिंह मान उर्फ मान साहब, मोहम्मद हलीम उर्फ डॉ. खान निवासी मलेरकोटला, हरप्रीत सिंह उर्फ गिल, परमदीप सिंह उर्फ विक्की निवासी प्रताप नगर लुधियाना, रजनीश कुमार निवासी जीरा और दलजीत सिंह निवासी राणवां के साथ मिलकर लूट का प्लान तैयार किया।

यह भी पढ़े:- यह भी पढ़े:- यह भी पढ़े:- एटीएम लूटने का प्रयास करते 1 काबू, 2 फुर्र

एसएसपी ने बताया कि प्लान के अनुसार गुरचरण सिंह, मोहम्मद हलीम, परमदीप सिंह और रजनीश कुमार मोहम्मद हलीम की वेरिटो कार से सज्जन सिंह के घर की रेकी करनी थी। 4 सितंबर को मोहम्मद हलीम, दलजीत सिंह, परमदीप सिंह, रजनीश कुमार और राजीव कुमार उर्फ सुक्खा (रजनीश कुमार का नौकर) जाली पहचान पत्र डालकर असले समेत परमदीप की इनोवा कार में सवार होकर सज्जन सिंह के घर पहुंचे और 25 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। रेकी में एक और कार बीएमडब्ल्यू भी इस्तेमाल होने की सूचना पुलिस को मिली है। तीनों कारें पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने 11 लाख रुपए भी आरोपितों से बरामद किए हैं। बाकी रुपए फरार आरोपितों के पास होने की खबर है। आरोपित राजीव कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने दयामा ने बताया कि एक आरोपित हरप्रीत सिंह उर्फ गिल आयकर विभाग से डिसमिस है।

गिरफ्तार 5 आरोपितों की पहचान में मोहम्मद हलीम उर्फ डॉ. खान निवासी हाजी नगर, जरग चौंक, मलेरकोटला, रजनीश कुमार उर्फ सोनू निवासी वार्ड 13, जैन वाली गली, जीरा जिला फिरोजपुर, परमदीप सिंह उर्फ विक्की निवासी 9, प्रताप नगर, लुधियाना, राजीव कुमार साहनी उर्फ सुक्खा निवासी गांव शिशोनी, थाना नकोही, जिला बूंगे, बिहार हाल निवासी अबदुल्ला बस्ती, लुधियाना शामिल है। वहीं फरार 5 आरोपितों की पहचान में गुरचरण सिंह उर्फ गुरचंद सिंह उर्फ चंद निवासी पमाली थाना जोधां जिला लुधियाना, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव झमट, थाना मलौद, जिला लुधियाना, सुखविंदर सिंह उर्फ मान साहब निवासी राड़ा थाना पायल, दलजीत सिंह निवासी गांव राणवां जिला मलेरकोटला, हरप्रीत सिंह गिल निवासी बाबा जीवन सिंह नगर, ताजपुर रोड, लुधियाना शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।