एटीएम लूटने का प्रयास करते 1 काबू, 2 फुर्र

  • पुलिस ने तीनों के खिलाफ किया मामला दर्ज

  • घटनास्थल से एटीएम काटने का सामान व पिस्टल भी बरामद

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) डीएसपी के आदेशों पर नगर थाना पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना नंबर 1 की पुलिस को बीती रात उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने सीतो रोड पर एक बैंक का एटीएम तोड़ रहे तीन युवकों में से एक युवक को कटर व अन्य सामान सहित धर दबोचा। मौके से भाग दो अन्य युवकों सहित पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

पत्रकारों को इस बारे में जानकारी के अनुसार सिटी वन के प्रभारी मनोज ने बताया कि बीती रात एससी आशीष कुमार, सिपाही नरिन्द्र कुमार व संदीप कुमार सीतो रोड़ पर गोदारा पंप के निकट गत देर रात्रि गश्त कर रहे थे तो पीसीआर कर्मचारी एएसआई कृष्ण लाल ने उन्हें सूचना दी कि लूना अस्पताल के निकट बने एसबीआई बैंक के एटीएम को तीन युवकों तोड़कर लूटने का का प्रयास कर रहे हैं। जिस पर एएसआई तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम के बाहर बाईक पर बैठा युवक पुलिस देखकर वहां से भाग निकला जबकि दो युवक एटीएम रुम में गैस फायर कटर की मदद से एटीएम काटने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने जब दबिश दी तो एटीएम रुम से भी एक युवक भाग निकला जबकि दूसरे को पुलिस ने काबू कर लिया जिसकी पहचान सिमरनजीत सिंह पुत्र सिंकदर सिंह गांव सिकंदरपुर सिरसा के तौर पर हुई।

यह भी पढ़े:- पंजाब में मानवता शर्मसार : निहंगों ने युवक को तलवार से काटा, युवक की दर्दनाक मौत

 

जबकि उसके दो साथियों की पहचान अनिल कुमार पुत्र रामलाल और अजय पुत्र रामलाल वासी अजीमगढ़ अबोहर के तौर पर हुई। पुलिस को मौके से गैस फायर कटर, एक एलपीजी सिलेंडर 5 किलो वाला, एक आक्सीजन सिलेंडर, एक लाईटर, एक लोहे का सब्बल, एक प्लास बरामद हुआ। जबकि एटीएम काफी हद तक कटा पड़ा था। एटीएम गेट के बाहर कटा हुआ ताला, डीवीआर भी पड़े मिले। पकडे गए सिमरनजीत की तलाशी लेने पर उसकी पेंट से एक ऐयर गन्न छरे वाला पिस्टल, 10 छरे व 5 छरे पटाके मिले। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया सिमरनजीत ही इस घटना का मास्टर मार्इंड है जिसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने एटीएम लूटने का तरीका क्राईम पैट्रोल को देखकर सीखा और एटीएम काटने के लिए उसने अबोहर निवासी दो सगे भाईयों को चुना। उसने बताया कि एटीएम काटने के लिए जो दो सिलेंडर प्रयोग में लाए गए उन्हें मिक्स करके कैसा चलाना है वह उसने यू टयूब की मदद से सीखकर इसे इस्तेमाल किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।