हरियाणा में बनेगा वर्ल्ड का सबसे बड़ा सफारी पार्क

सीएम मनोहर लाल ने दुबई दौरे के दौरान निवेशकों से की मुलाकात

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में वर्ल्ड का सबसे बड़ा सफारी पार्क बनाया जाएगा। इसका एरिया 10 हजार एकड़ में होगा। बता दें कि सीएम मनोहर लाल शारजाह (दुबई) के जंगल सफारी के दौरे पर हैं। दुबई पहुंचकर सीएम ने कुछ निवेशकों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं के बारे में चर्चा की, जिन्हें हरियाणा में लागू किया जा सकता है। वहीं सीएम खट्टर ने ट्वीट किया कि शराफ ग्रुप, दुबई के शरफुद्दीन शरफ के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक हुई है। बातचीत के दौरान हरियाणा में बुनियादी ढांचे के विकास और निवेश के अवसरों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को पर्यटन हब के रूप में डेवलप करने की दिशा में सफारी पार्क एक महत्वपूर्ण परियोजना साबित होगी।

यह भी पढ़ें:– 19 नवंबर से होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज

सफारी पार्क में ये होगा खास

एक बड़ा हपेर्टेरियम, एवियरी, बर्ड पार्क, बिग कैट्स के 4 जोन, शाकाहारी जानवरों के लिए एक बड़ा क्षेत्र, विदेशी पशु पक्षियों के लिए एक क्षेत्र, एक अंडरवाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल्स, विजिटर, टूरिज्म जोन, बॉटनिकल गार्डन, बायोमेस, इक्वाटोरियल, ट्रॉपिकल, कोस्टल, डेजर्ट पार्क का हिस्सा होंगे।

होम स्टे पॉलिसी से लोगों को लाभ

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम और नूंह में सफारी पार्क बनने से अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साथ-साथ आसपास के गांवों में ग्रामीणों को होम स्टे पॉलिसी के तहत भी काफी लाभ होगा।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी गए साथ

सीएम मनोहर लाल दुबई दौरे पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह सफारी पार्क राज्य को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण परियोजना साबित होगा। सीएम मनोहर लाल गत दिवस दुबई के लिए रवाना हुए थे।

वन्य जीवों की होगी रक्षा

हरियाणा के अरावली में कोई राष्ट्रीय उद्यान नहीं है। यदि इस क्षेत्र में जंगल सफारी आती है तो यह दिल्ली में असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य से राजस्थान में सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य तक वन्यजीव कॉरिडोर की रक्षा करने में मदद करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here