नामचर्चाओं में पहुंची हजारों की तादाद में साध-संगत

Naamcharcha

तेरा दर छोड़कर सतगुर, ये दीवाने कहां जाएं…

गढ़ी/हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। रविवार को प्रेमपुरा धाम गढ़ी के प्रांगण में जिला स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे हिसार जिले के दस ब्लॉकों की साध संगत ने बड़े हर्षोल्लास से हिस्सा लिया। इस मौके पर पूरे दरबार को रंगोली, झंडे और फूलों से सजाया गया था। इस मौके पर आयोजित नाम चर्चा में गंगवा, हिसार, सलेमगढ़, आदमपुर, उकलाना, बरवाला, नारनौंद, खेड़ी चौपटा, खेड़ी जालब, हांसी, गढ़ी व आसपास के गांव की काफी बड़ी तादाद में साध संगत ने हिस्सा लिया।

नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास अमीर इन्सां ने इलाही नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। इसके उपरांत अलग अलग जगहों से आए कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द लगाकर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। नामचर्चा में आईटी विंग के सेवादार भाइयों ने हिस्सा लेते हुए साध संगत को जरुरी हिदायतें दी। नाम चर्चा के अंत में हिसार ब्लॉक के प्रेमी ईश इन्सां ने पवित्र ग्रंथ भी साध संगत को पढ़कर सुनाया गया। 25 मेंबर राजकुमार इन्सां, राजेंद्र इन्सां ने साध संगत को सेवा कार्यों के बारे में जरुरी हिदायतें दी और मानवता भलाई के चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों के बारे में हिदायत दी।

डेरा सच्चा सौदा के द्वारा कानून और संविधान के दायरे में 142 मानवता भलाई के कार्य चलाए जाते हैं। वहीं काफी समय के बाद शुरु हुई जिला स्तरीय नामचर्चा में पहुंची साध संगत का उत्साह देखते ही बनता था। इस मौके पर 25 मेंबर राजेंद्र इन्सां, 15 मेंबर मोहनलाल इन्सां, 15 मेंबर दलबीर और अशोक इन्सां, सोमनाथ इन्सां, साहिल इन्सां, 15 मेंबर पिंकू इन्सां, एडवोकेट जगदीप इन्सां, सिद्धांत इन्सां, नरेश इन्सां, सुमन इन्सां, शीनम इन्सां, गौरव इन्सां, कांता इन्सां, पन्मेश्वरी इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध संगत ने हिस्सा लिया। नामचर्चा के उपरांत साध संगत को शाही खत भी सुनाया गया जिसे सुनकर साध-संगत भावुक हो गई। नामचर्चा के बाद साध-संगत को प्रसाद व लंगर भी वितरित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here