पंजाब में बीएसएफ ने पाक घुसपैठिया किया ढेर

जालंधर (सच कहूँॅ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने देश विरोधी तत्वों के भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिशों को नाकाम करते हुए मंगलवार को अमृतसर के सीमावर्ती गांव दरिया मंसूर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह के समय बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी सशस्त्र बदमाश की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो कि जिला – अमृतसर के अंतर्गत सीमावर्ती गाँव – दरिया मंसूर के पास पड़ता है।

उन्होने बताया कि सैनिकों ने बदमाश को ललकारा, लेकिन वह रुका नहीं और आगे बढ़ता गया। आसन्न खतरे को भांपते हुए और आगे के दुस्साहस को रोकने के लिए, बीएसएफ के जवानों ने आत्मरक्षा में बदमाश पर गोलीबारी की, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। तलाशी लेने पर पाकिस्तानी बदमाश के शव के पास एक तमंचा मिला। इलाके की सघन तलाशी चल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here