आरबीआई के पास फिर पहुंचे जाली नोट, गंदे नोटों की जांच में आए पकड़ में

ATM

 आरबीआई सहायक महाप्रबंधक ने दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। जयपुर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में एक बार फिर जाली नोट पहुंचने का मामला सामने आया है। यह जाली नोट हनुमानगढ़ जिले की मुद्रा तिजोरियों (करेंसी चेस्ट शाखा) से भेजे गए गंदे नोटों की जांच में पकड़ में आए। इस सम्बन्ध में आरबीआई सहायक महाप्रबंधक की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना में भेजी गई डाक के आधार पर अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को प्राप्त हुई डाक में भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा (45) पत्नी विजेन्द्र खटीक निवासी मकान नम्बर 114, वसुन्धरा कॉलोनी गोपालपुरा पीएस बजाजनगर जयपुर ने बताया कि मई 2022 से माह अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान हनुमानगढ़ जिले में स्थित मुद्रा तिजोरियों की ओर से रुपए जमा हुए। भारतीय रिजर्व बैंक के जयपुर कार्यालय में भेजे गए गंदे नोटों की जांच करने पर कुछ जाली नोट पकड़ में आए। बॉक्स

क्या है मामला

चूंकि भारतीय मुद्रा नोटों को जाली छापना या उन्हें परिचालित करना भारतीय दण्ड संहिता की धारा 489ए से 489ई के अन्तर्गत अपराध है। सहायक महाप्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज कर इस संबंध में आवश्यक खोजबीन कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने किसी करेंसी नोट या बैंक नोट का कूटकरण करने के आरोप में अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मामले की जांच एसआई जगदीश प्रसाद कड़वासरा कर रहे हैं। जाली नोट मिलने पर पकड़े जाने की डेट के साथ ही जाली नोटों की सीरिज व पेनल नम्बर की डिटेल भी डाक के जरिए भेजी गई है। पुलिस ने जाली नोट मिलने की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कई माह पहले भी जाली नोट पकड़ में आने के सम्बन्ध में एक मुकदमा आरबीआई की ओर से दर्ज करवाया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।