हरियाणा के युवक का कैराना में कत्ल, शव जमीन में दबाया

Kairana-news

-कांधला निवासी तांत्रिक का काला कारनामा, युवक को तंत्र विद्या सिखाने के बहाने कैराना लाकर दिया घटना को अंजाम, घटना में शामिल एक हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

कैराना(सच कहूँ न्यूज़)। तंत्र विद्या सिखाने के बहाने हरियाणा से लाए (Kairana news) गए युवक की निर्मम हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में दबा दिया गया। हरियाणा पुलिस ने हत्यारोपी तांत्रिक को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। आरोपी तांत्रिक कांधला का निवासी बताया गया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मंगलवार शाम पानीपत सदर तहसीलदार प्यारेलाल तथा सेक्टर-29 थाने में तैनात एसआई महीपाल सिंह पुलिस टीम के साथ कैराना कोतवाली में पहुंचे। टीम के साथ कांधला निवासी तांत्रिक दिलशाद भी था। टीम कोतवाली में आमद दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस को साथ लेकर तांत्रिक की निशानदेही पर कस्बे के मोहल्ला रेतावाला मुगल गार्डन के निकट यूसुफ के निर्माणाधीन मकान पर पहुंची। इसके बाद टीम ने मकान का ताला तुड़वाया तथा वहां बने स्टोर रूम में खुदाई कराई।

जहां से वसीम(30) निवासी मोहल्ला इमाम साहब जटल रोड संजय चौक पानीपत का शव बरामद किया गया। वसीम 31 दिसंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बड़े भाई कल्लन ने पानीपत के सेक्टर-29 थाने में दर्ज कराई थी। हरियाणा पुलिस ने बताया कि शनिवार को तांत्रिक दिलशाद तंत्र विद्या के बहाने वसीम को कैराना लाया था। शनिवार को ही आरोपी तांत्रिक ने अपने साथी फरमान के साथ मिलकर वसीम की हत्या करके शव को मकान में दबा दिया था। वारदात के बाद से फरमान फरार है। पुलिस शव और आरोपी को लेकर वापिस लौट गई। इस दौरान कोतवाली के एसएसआई राजेश कुमार भी टीम के साथ मौजूद रहे।

फर्नीचर का काम छोड़ तंत्र विद्या सीख रहा था वसीम | Kairana news

बताया जा रहा है कि वसीम तांत्रिक दिलशाद के पास में तंत्र विद्या सीख रहा था। मृतक के भाई कल्लन ने बताया कि वसीम फर्नीचर का काम करता था। इसी दौरान वह दिलशाद के संपर्क में आ गया। वह उसे गुरु मानता था, लेकिन उसने कल्पना नही की थी कि जिसे वह गुरु मान रहा है, वो ही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा। मृतक के तीन बच्चे बताए गए हैं।

दो दिन पूर्व हरियाणा पुलिस ने कई मोहल्लों में दी थी दबिश | Kairana news

छानबीन के दौरान हरियाणा पुलिस को वसीम के मोबाइल नंबर की लोकेशन कैराना में मिली थी। तांत्रिक दिलशाद को भी हिरासत में लिया गया था, जिसकी निशानदेही पर विगत सोमवार को हरियाणा पुलिस ने नगर के मोहल्ला खैलकलां, खैलखुर्द, इमामगेट और जामा मस्जिद क्षेत्र में दबिश दी थी। हरियाणा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे, लेकिन वसीम का कोई सुराग नहीं लगने पर टीम वापिस लौट गई थी।

पत्नी पर गलत नजर रखने के विरोध पर हुई हत्या |Kairana news

बताया जा रहा है कि हत्यारोपी दिलशाद वसीम की पत्नी पर गलत नजर रखता था। एक बार गलत नीयत से पत्नी की तरफ हाथ भी बढ़ाया था, जिससे वसीम बेहद नाराज हुआ था। इसी बात को लेकर वसीम और दिलशाद के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दिलशाद ने अपने साथी फरमान के साथ योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया। हरियाणा पुलिस ने घटनास्थल से फावड़ा व रस्सी भी बरामद की है। हरियाणा पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी के मामले को हत्या में तरमीम करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी का कहना है कि हरियाणा पुलिस की टीम मजिस्ट्रेट के साथ कैराना आई थी। टीम ने वसीम नामक युवक के शव को निर्माणाधीन मकान से बरामद किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here