मुक्केबाज साक्षी ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Bhiwani-News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। गत 20 से 26 दिसंबर तक आयोजित हुई राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भिवानी बॉक्सिंग क्लब की मुक्केबाज साक्षी धनाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक व बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मंगलवार को भिवानी बॉक्सिंग क्लब पहुंचने पर साक्षी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भिवानी बॉक्सिंग क्लब के मुख्य प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवॉर्डी जगदीश सिंह ने बताया कि साक्षी 3 बार की विश्व चैंपियन रही है, उसने 2015 में जूनियर विश्व मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक वर्ष 2017 व 2018 में लगातार दो बार युवा विश्व मुक्केबाजी में स्वर्ण जीतकर हैट्रिक लगाई है तथा अब सीनियर वर्ग की महिला विश्व मुक्केबाजी जो मार्च 2023 में दिल्ली में आयोजित होने जा रही है।

उसमें भी स्वर्ण पदक पर निशाना लगाने का प्रयास करेंगी। इस मौके पर भिवानी बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान ने कहा कि साक्षी धनाना के अलावा तमन्ना बेनिवाल ने 50 किलो वर्ग भार तथा बंटी पंघाल ने 81 किलोग्राम भार वर्ग बार में आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 26 से 31 दिसंबर रोहतक में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। विजेता मुक्केबाजों का भिवानी बॉक्सिंग क्लब में शानदार स्वागत किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।