संगरूर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधाओं से होगा लैस: रणदीप दयोल

मुफ्त वाई-फाई सहित मिलेंगी अन्य कई तरह की बड़ी सुविधाएं

संगरूर। (सच कहूँ/नरेश कुमार) भारत सरकार द्वारा इस बार के बजट में पंजाब में रेलवे की दशा को और बेहतर बनाने के लिए बजट में कई गुणा विस्तार किया गया है, जिस अधीन पंजाब के 29 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से अति आधुनिक बनाया जाएगा, जिसमें संगरूर के रेलवे स्टेशन ेका नवीनीकरण भी होने जा रहा है। उपरोक्त शब्द संगरूर भाजपा के जिला प्रधान रणदीप सिंघ दयोल ने कहे। दयोल ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते कहा कि संगरूर के रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंदर नवीनीकरण के लिए चुना जाना हमारे क्षेत्र के लिए बहुत वड्डी सौगात है, उन्होंने बताया कि अब तक देश में कई सारे स्टेशनोंं को एयरपोर्टों की तर्ज पर बनाया जा चुका है, जिससे स्टेशन अल्ट्रा मॉर्डन बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें:– सीएम भगवंत मान ने पंजाबियों की एक और गारंटी को किया पूरा

उन्होंने संगरूर रेलवे स्टेशन को मिलने जा रही सुविधाओं के बारे में बताते कहा कि स्टेशन में जहां 5जी वाई-फाई सुविधा मुफ्त मिलेगी, वहीं प्लेटफार्म को लम्बा व साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ यात्रियों के लिए एयर कंडीशनड वेटिंग रूम, साफ सुथरे शौचालय, यात्रियों के लिए शैडों का विस्तार, दिव्यांगजनों के लिए अलग सुविधाओं के साथ-साथ सड़कें, पार्किंग, लार्इंटें, कलाकारी के नमूनों के साथ संगरूर का स्टेशन बेहद खूबसूरत बनने जा रहा है, जिससे संगरूर में आने जाने वाले यात्रियों को जहां पूरी सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यटन को भी बल मिलेगा। इस मौके उनके साथ जिला जनरल सचिव धरमिन्द्र सिंह दुलट्ट, जगदीप तूर, उप प्रधान सुरेश बेदी, सचिव हरीश टुटेजा, भगवंत सिंह, युवा नेता नवदीप सिंह भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here